img

ODI वर्ल्डकप: टीम का ऐलान, 15 सदस्यों की इस टीम में शामिल हुए ये खिलाड़ी

Sarita Dey
1 year ago

ODI वर्ल्डकप: भारत में इस साल ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप (CWC 2023) खेला जाना है। वर्ल्ड कप अक्टूबर से नवंबर के बीच खेला जाएगा, जिसका पूरा शेड्यूल कुछ दिन में जारी हो जाएगा। वर्ल्ड कप कुल 10 टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसके लिए 8 टीमें कन्फर्म हो गई हैं जबकि 2 टीमें क्वालीफ़ायर (ODI World Cup 2023 Qualifier) में मिलेगी। 10 टीमों के बीच क्वालीफ़ायर मुकाबले 18 जून से शुरू होंगे, इसके लिए यूएई क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वॉड (UAE Cricket Team Squad) का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़े : Virat Kohli’ Mother: एक छोटी सी चीज मेरी मां को बहुत खुश कर देती है

ODI वर्ल्डकप: वर्ल्डकप क्वालीफ़ायर 18 जून से 9 जुलाई के बीच ज़िम्बाब्वे में आयोजित हैं

ओडीआई वर्ल्डकप का आयोजन भारत में होगा। इसमें होस्ट देश भारत समेत कुल 8 टीमें क्वालीफाई कर गई है। 2 टीमें 9 जुलाई तक पता चलेंगी। ज़िम्बाब्वे में वर्ल्डकप के क्वालीफ़ायर मैच होंगे, जिसमे 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमे से 2 टीमों को वर्ल्डकप में जगह मिलेगी जबकि 8 टीमें बाहर हो जाएंगी। वर्ल्डकप क्वालीफ़ायर 18 जून से 9 जुलाई के बीच ज़िम्बाब्वे में आयोजित हैं।

यूएई क्रिकेट टीम ने रविवार रात को अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया, ज़िम्बाब्वे के लिए रवाना

ODI वर्ल्डकप

यूएई क्रिकेट टीम ने रविवार रात को अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। ये स्क्वॉड ज़िम्बाब्वे के लिए रवाना भी हो गया है। वर्ल्डकप खेलने का सपना हर देश का होता है, और इसी सपने को सच करने के लिए यूएई क्रिकेट टीम ज़िम्बाब्वे में पूरी जी जान लगा देगी। मोहम्मद वसीम की कप्तानी में यूएई क्रिकेट टीम ने अपने 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया।

यह भी पढ़े : गौतम गंभीर नहीं चाहते पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेले भारत, WTC हार के लिए भारतीय फैंस को जिम्मेदार ठहराया

UAE Cricket Team Squad : यूएई क्रिकेट टीम स्क्वॉड

ODI वर्ल्डकप

मोहम्मद वसीम (कप्तान), वृत्य अरविंद, जवादुल्लाह, रमीज शहजाद, एथन डिसूजा, अली नसीर, रोहन मुस्तफा, आसिफ खान, अयान खान, आर्यांश शर्मा, कार्तिक मयप्पन, बासिल हमीद, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, संचित शर्मा।

ओडीआई वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई कर चुकी 8 टीमें

1- भारत
2- अफगानिस्तान
3- ऑस्ट्रेलिया
4- बांग्लादेश
5- इंग्लैंड
6- न्यूजीलैंड
7- पाकिस्तान
8- दक्षिण अफ्रीका