img

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अवार्ड 2024 में मिचेल मार्श और एशले गार्डनर को मिला सबसे बड़ा सम्मान

Ansh Gain
4 months ago

मिचेल मार्श और एशले गार्डनर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अवार्ड 2024 में सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे है। बता दे कि मिचेल मार्श 2011 में शेन वॉटसन के बाद prestigious एलन बॉर्डर मेडल जीतने वाले पहले ऑलराउंडर बने, जबकि गार्डनर ने prestigious बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार जीता।

मिचेल मार्श और एशले गार्डनर ने इतने वोट से जीता अवार्ड :-

एलन बॉर्डर मेडल जीतने की रेस में मार्श को कुल 223 वोट मिले, जो पैट कमिंस से 79 वोट आगे थे। गार्डनर को बेलिंडा क्लार्क अवार्ड की रास में 147 वोट मिले और वह एलिसे पेरी के 134 वोट से 13 वोट आगे रही ।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अवार्ड 2024 में मिचेल मार्श और एशले गार्डनर को मिला सबसे बड़ा सम्मान

ये भी पढ़े :- IND vs ENG, 2nd Test: दूसरे टेस्ट में सरफराज और पाटीदार में से किसे मिलेगा मौका ? 

इन इंटरनेशनल स्टार्स ने भी जीता अवार्ड :-

हाल ही में अपना 500वां टेस्ट विकेट लेने वाले नाथन लायन ने शेन वार्न मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता।

एलिसे पेरी, जिनकी बल्लेबाजी में हाल ही में काफी चेंज देखा गया है, ने विमेंस T20I प्लेयर ऑफ द ईयर और विमेंस ODI प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।

मिचेल मार्श ने मेंस ODI प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता है तो वही जेसन बेहरेनडोर्फ ने मेंस T20I प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है।

कई खिलाड़ियों ने कई अन्य पुरस्कार भी जीते है जिसमें :-

विमेंस डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ़ द ईयर: एलिसे विलानी और सोफी डे, मेंस डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ़ द ईयर; कैमरून बैनक्रॉफ्ट, ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर: फर्गस ओ’नील, Betty Wilson Young Cricketer of the Year: Emma de Broughe, बीबीएल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: मैट शॉर्ट और डब्ल्यूबीबीएल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: चमारी अथापथु शामिल है।

ये भी पढ़े :- बेन स्टोक्स ने MS Dhoni को दिया अपनी कप्तानी की सफलता का श्रेय

Recent News