img

Babar Azam ने धमाकेदार शतक जड़कर रिकॉर्ड बुक को किया तितर-बितर, कई दिग्‍गज पीछे छूटे

Ansh Gain
1 year ago

Pakistan के Babar Azam आजम ने सोमवार को Lanka Premier League में शतक जमाकर इतिहास रच दिया। Babar Azam पुरुष टी20 क्रिकेट में 10 शतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे बल्‍लेबाज बने। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक ओपनर Chris Gayle के नाम दर्ज है।

Babar Azam: Lanka premier League में पहला शतक :-

Babar Azam ने सोमवार को लंका प्रीमियर लीग 2023 में Colombo Strikers के लिए Galle Titans के खिलाफ मैच विजयी शतक जमाया। उन्होनें केवल 59 गेंदों में 104 रन बनाए, जिसकी मदद से कोलंबो स्‍ट्राइकर्स ने 189 रन का लक्ष्‍य सफलतापूर्वक हासिल किया।

Azam अपने डेब्‍यू सीजन के चौथे मैच में यह कमाल किया। LPL में Babar Azam की शुरुआत साधारण रही और वो केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। मगर जल्‍द ही उन्‍होंने अपनी लय हासिल की और अगले दो मैचों में क्रमश: 59 व 41 रन बनाए।

10 शतक ज़माने वाले पहले Asian बल्‍लेबाज :-

Babar टी20 क्रिकेट में 10 शतक जमाने वाले पहले Asian बल्‍लेबाज बने। भारत के दिग्‍गज बल्‍लेबाज Virat Kohli इस लिस्‍ट में 8 शतक के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं।

ये भी पढ़े :- कीवी दिग्गज डेनियल विटोरी सनराइजर्स हैदराबाद में मुख्य कोच के रूप में शामिल हुए

Babar Azam ने धमाकेदार शतक जड़कर रिकॉर्ड बुक को किया तितर-बितर, कई दिग्‍गज पीछे छूटे गए.

सर्वाधिक टी20 शतक :-

खिलाडीशतकमैचेस
क्रिस गेल22463
बाबर आजम10264
माइकल क्लिंगर 8206
डेविड वॉर्नर 8356
विराट कोहली 8374

ये भी पढ़े :- दीपक का 31वां जन्मदिन: आपस में भिड़े CSK के दीपक चाहर और शिवम दूबे

Babar Azam के ये भी हैं रिकॉर्ड :-

Babar Azam टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने यह उपलब्धि 52वीं पारी में हासिल की थी। वहीं Babar Azam टी20 वर्ल्‍ड कप के एक edition में सबसे ज्‍यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्‍लेबाज भी हैं। Babar Azam ने 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप में चार अर्धशतक जमाते हुए 303 रन बनाए थे, जो कि रिकॉर्ड है।