BCCI ने भारतीय टीम के इंटरनेशनल और घरेलू मैचों के लिए media rights का tender जारी कर दिया है। बोर्ड के अनुसार, media rights को हासिल करने के लिए हर कंपनी को ITT यानी Invitation to Tender खरीदना अनिवार्य होगा। ITT को खरीदने के बाद ही कोई कंपनी rights को हासिल करने के लिए अपना दावा ठोक पाएगी।
इन शर्तों का करना होगा पालन :-
BCCI ने बताया है कि जो भी कंपनी बोर्ड के इंटरनेशनल और घरेलू मैचों के media rights को हासिल करने की इच्छुक है, उनको 15 लाख की रकम अदा करते हुए invitation to tender खरीदना होगा। बोर्ड ने साफ किया है कि यह रकम कंपनी को वापस लौटाई नहीं जाएगी। कोई भी कंपनी ITT को 25 अगस्त तक खरीद सकती है, जो इसकी आखिरी तारीख रखी गई है।
ये भी पढ़े :- IND vs PAK WC 2023: विश्व कप शेड्यूल 2023 में बदलाव से सहमत हुआ पाकिस्तान
🚨 NEWS 🚨 – BCCI announces the release of Invitation to Tender for Media Rights for the BCCI International and Domestic Matches.
— BCCI (@BCCI) August 2, 2023
More details here 🔽https://t.co/sQ1YRPMTYP
Disney+Hotstar का था media rights पर कब्जा :-
इससे पहले साल 2018 से लेकर 2023 तक BCCI के media rights पर Disney+Hotstar का कब्जा था। कंपनी ने 6,138 करोड़ की बोली लगाते हुए rights को पांच साल के लिए खरीदा था। Disney ने सोनी को पीछे छोड़ते हुए media rights को अपने नाम किया था। Disney से पहले यह राइट्स सोनी के पास था, जिन्होंने बोर्ड को 6,118 करोड़ रुपये दिए थे। वहीं, स्टार इंडिया ने 3,851 करोड़ में media rights पर कब्जा जमाया था।
The BCCI announced Tender for Media Rights for home International and Domestic games.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 2, 2023
You can buy the ITT documents for a non-refundable amount of 17.70 Lakhs INR. pic.twitter.com/Pvr0mPEdQL