West Indies Cricket: 6 साल के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन हुए कैरेबियाई दिग्गज, WI के लिए खेल चुके हैं 300 से अधिक मैच। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर मार्लन सैमुअल्स को अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने Anti Corruption संहिता के उल्लंघन में दोषी पाए जाने के बाद छह साल के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से प्रतिबंधित कर दिया है।
खिलाड़ी पर सितंबर 2021 में कुल चार आरोप लगाए गए थे:-
पूर्व कैरेबियन खिलाड़ी पर सितंबर 2021 में कुल चार आरोप लगाए गए थे। लंबी जांच प्रक्रिया के बाद उन्हें अगस्त 2023 में दोषी करार दिया गया।
ये भी पढ़े: सूर्यकुमार यादव की कप्तान के रूप में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे केवल दो Journalists
आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने गुरुवार को पुष्टि करते हुए बताया है कि उनके प्रतिबंध 11 नवंबर 2023 से शुरू होंगे।
आईसीसी एचआर और इंटीग्रिटी यूनिट के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने की:-
सैमुअल्स को क्रिकेट से बैन करने की पुष्टि आईसीसी एचआर और इंटीग्रिटी यूनिट के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने की है। मार्शल ने इस दौरान कहा, ‘सैमुअल्स ने करीब दो दशकों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में Participation की।
इस बीच उन्होंने कई Anti Corruption sessions में भाग लिया और वे जानते थे कि Anti Corruption संहिता के तहत उनके Obligation क्या थे।’
उन्होंने आगे कहा, ‘यद्यपि वह संन्यास ले चुके हैं, लेकिन जब ये अपराध हुए तब वह इसके भागीदार थे। उनके प्रति छह साल का प्रतिबंध नियमों को तोड़ने का इरादा रखने वाले खिलाड़ियों के लिए एक Stern Warning के रूप में काम करेगा।
सैमुअल्स का क्रिकेट करियर:–
सैमुअल्स ने अपने 18 साल के क्रिकेट करियर के दौरान 300 से अधिक मुकाबले खेले। इस बीच उनके बल्ले से कुल 17 शतक आए। यही नहीं वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कप्तानी करने में भी कामयाब रहे।
ये भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर के 10 क्रिकेटर हुए शॉर्टलिस्ट, 21 वर्षीय तेज गेंदबाज के लिए जी जान लगा देंगी सभी टीमें
सैमुअल्स अपनी टीम के लिए आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2012 और 2016 version के फाइनल मुकाबले में Top Scorer रहे। इस दौरान कैरेबियन टीम खिताब अपने नाम करने में काययाब हुई थी।