Jay Shah can Resign: आखिर क्यों ACC चीफ और BCCI सचिव को लेना पड़ेगा ये फैसला। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच क्रिकेट की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
बीसीसीआई अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल जय शाह ने अपने एक पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इससे क्रिकेट फैंस काफी हैरान हुए हैं।
ये भी पढ़े: 5 खिलाड़ियों की किट में मिली 27 बोतलें शराब और 2 पेटी बीयर
बताया जा रहा है कि जय शाह कभी भी इसका ऐलान कर सकते हैं। जय शाह ने यह फैसला क्यों लिया है और वह किस पद का त्याग करने के लिए तैयार हैं, चलिए आपको बताते हैं।
जय शाह बीसीसीआई अध्यक्ष होने के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन भी हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि शाह जल्द ही एशियन क्रिकेट काउंसिल का पद छोड़ सकते हैं। हालांकि वह बीसीसीआई के अध्यक्ष बने ही रहेंगे।
बता दें कि जय शाह बीसीसीआई अध्यक्ष होने के बाद अब आईसीसी अध्यक्ष भी बनना चाह रहे हैं। आईसीसी अध्यक्ष का चयन के लिए इसी साल के नवंबर महीने में चुनाव होने वाला है। ऐसे में जय शाह भी यह चुनाव लड़ने वाले हैं।
अगर वह चुनाव जीत जाते हैं और आईसीसी के अध्यक्ष बन जाते हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी होगी। इसी कारण से जय शाह एसीसी से इस्तीफा दे सकते हैं।
बता दें कि आज यानी 30 जनवरी से इंडोनेशिया में एसीसी की बैठक होने वाली है। यह बैठक अगले दो दिनों तक चलने वाली है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की चर्चा कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: टी20 फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट! यूएई और ओमान बन सकते हैं होस्ट
हालांकि इस मुद्दे के अलावा भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा होने वाली है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या जय शाह सचमुच एसीसी के पद से इस्तीफा देकर आईसीसी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…