INDW vs AUSW 2023: ‘आधी भारतीय टीम को काट दिया’ एलिसा हीली ने मजाकिया अंदाज में बताया क्यों थामा था कैमरा। भारतीय महिला टीम ने दशकों बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच जीतकर सूखा खत्म कर दिया है।
इस बीच हरमनप्रीत कौर की टीम जब जीत के जश्न में डूबी थी, तब ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने कैमरा थामकर उनका फोटोशूट किया। हीली ने मैच के बाद बताया हारने के बावजूद वह भारत की हार में किस तरह से शामिल हुईं और फोटो क्लिक करने लगी।
ये भी पढ़े:RCB भागयशाली है कि पेट कमिंस को नहीं ख़रीदा और उन्हें SRH ने खरीद लिया
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी और ऑस्ट्रेलिया की कप्तान हीली की यह वीडियो काफी वायरल की जा रही है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। हीली हारने टेस्ट सीरीज हारने के बावजूद जश्न मनाती भारतीय टीम की फोटों खींचती नजर आईं।
पोस्ट मैच प्रेस कांफ्रेंस में एलिसा हीली ने कहा कि “वो मेरा कैमरा नहीं था। मैंने कैमरामैन को पीछे कर दिया। इसीलिए, मैंने सोचा कि मैं उनमें से एक को वहां अच्छे से आने और करीब आने का मौका दूंगी।
मैंने सच में गलती से आधी भारतीय टीम को काट दिया। इसीलिए, मुझेनहीं लगता कि वह उसका (फोटो) इस्तेमाल कर पाएंगे।”
बीसीसीआई ने हीली की पोस्ट मैच कांफ्रेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसका कैप्शन ‘स्प्रिट ऑफ क्रिकेट’ दिया गया है।
मुकाबले में भारतीय टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन दिखाया। इस बीच 8 विकेट शेष रहते हुए भारतीय महिला टीम ने जीत दर्ज कर ली।
स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। राणा ने मुकाबले में कुल 7 विकेट चटकाए। भारतीय महिला टीम की इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के पर यह लगातार जीत है।
ये भी पढ़े: BCCI ने U19 विश्व कप 2024 से पहले ट्राई सीरीज का किया ऐलान
भारत ने अब 40 टेस्ट मैचों में से 7 में जीत दर्ज कर ली हैं। जबकि 6 मैचों में हार का सामना किया है और 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम का यह प्रदर्शन अधिक घरेलू टेस्ट सीरीज को लेकर विचार करने पर भी मजबूर करेगा।
You will get KAR vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PBKS vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs CSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ISL vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get QUE vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…