AUS vs PAK 3rd Test 2024: AUS vs PAK 3rd Test के दौरान मिचेल स्टार्क के साथ हुई बाबर आजम की लड़ाई। ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है।
इस मुकाबले की दूसरी इनिंग में जब पाकिस्तान बल्लेबाजी कर रही थी तो मिचेल स्टार्क के साथ बाबर आजम की तीखी नोकझोंक देखने के लिए मिली। जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
ये भी पढ़े: श्रीलंका टीम में हुआ बड़ा बदलाव, अब धनंजय डी सिल्वा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
यह घटना खेल के महत्वपूर्ण समय के दौरान घटी, जब दोनों टीमें सिडनी में एक दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए लड़ रही थीं।
एससीजी टेस्ट में पहले से ही काफी गंभीर क्षण देखने को मिले थे, जिसमें दोनों पक्षों के खिलाड़ियों ने धैर्य का प्रदर्शन किया था। लेकिन मैच के दौरान बाबर आजम और मिशेल स्टार्क के बीच मौखिक विवाद था।
आमिर जमाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली इनिंग में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी कहर बरपाती गेंद से कुल 6 बल्लेबाजों का शिकार किया. आमिर ने सबसे पहले उस्मान ख्वाजा को चलता किया. ख्वाजा का कैच रिजवान ने पकड़ा.
इसके बाद उन्होंने ट्रेविस बेड को एलबीडब्ल्यू किया. मिचेल मार्श, पैट कमिंस, नाथन लायन और जोश हेडलवुड भी आमिर का शिकार हुए. आमिर की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली इनिंग में 299 रन ही बना सकी.
पहली इनिंग में मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. इन दोनों बल्लेबाजों के विकेट के बाद पाकिस्तान टीम मुश्किल में नजर आई.
ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर की कीमती चीजें वापस मिल गईं
लेकिन आमिर ने 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को विकेटों के लिए तरसा दिया. उन्होंने 97 गेंद में 9 चौकों और 4 चक्कों की मदद से 82 रन की तेज तर्रार पारी को अंजाम दिया था.
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…