img

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर की कीमती चीजें वापस मिल गईं

Sangeeta Viswas
9 months ago

PAK vs AUS Test Series 2023: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर की कीमती चीजें वापस मिल गईं. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बैगपैक गुम हो गया था। इस बैगपैक में वॉर्नर और उनकी बेटियों का सामान था। जो वॉर्नर के लिए बेहद खास था।

किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद खास होती है:-

होटल से ये बैगपैक गुम हो जाने के बाद डेविड वॉर्नर बेहद दुखी भी दिखे थे। क्योंकि इस बैगपैक में उनकी बैगी ग्रीन कैप थी, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद खास होती है।

ये भी पढ़े: IND vs SA, 2nd Test: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा मैच, कौन सी टीम No. 1

जिसके बाद वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके उनका बैगपैक लोटाने की बात कही थी। इसके अलावा वॉर्नर ने कहा था कि जो भी उनका बैगपैक वापस करेगा उसको वो दूसरा एक्सट्रा बैगपैक देंगे।

सिडनी के ही होटल से अब उनका बैगपैक मिला है:-

4 दिन बीत जाने के बाद अब डेविड वॉर्नर की बैगी ग्रीन कैप वापस मिल चुकी है। जिसके बाद खिलाड़ी ने अपनी खुशी जाहिर की है। सिडनी के ही होटल से अब उनका बैगपैक मिला है।

इस बैगपैक में वॉर्नर की दो कैप थी जिसमें एक कैप वो थी जो उनको 2011 में डेब्यू के दौरान मिली थी। बैगपैक वापस मिल जाने के बाद डेविड वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर होटल स्टाफ आदि का आभार व्यक्त किया है। बैगपैक मिलने के बाद अब वॉर्नर ने राहत की सांस ली है।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर की कीमती चीजें वापस मिल गईं

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उनका ये आखिर टेस्ट मैच:-

पाकिस्तान के खिलाफ के डेविड वॉर्नर अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज खेल रहे हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उनका ये आखिर टेस्ट मैच है। इसके बाद वॉर्नर टेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले है।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर की कीमती चीजें वापस मिल गईं

ये भी पढ़े: साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर विराट कोहली के साथ मस्ती करने पहुंचे थे

वॉर्नर टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले है। फैंस को अब वॉर्नर सिर्फ टी20 क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर काफी लंबे समय से क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बहुत सी उपलब्धियां भी अपने नाम की है।