IND vs SA Test Series 2024: साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर विराट कोहली के साथ मस्ती करने पहुंचे थे। किंग कोहली ने अफ्रीकी कप्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

भारतीय बल्लेबाजों ने इस मुश्किल विकेट पर ठीकठाक बल्लेबाजी की:-

इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से मेजबान टीम को 55 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने इस मुश्किल विकेट पर ठीकठाक बल्लेबाजी की थी लेकिन अंत में जो हुआ वो शायद कोई दोबारा नहीं देखना चाहेगा।

ये भी पढ़े: आईसीसी स्टंपिंग नियम में बदलाव: आईसीसी ने स्टंपिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है

भारत ने 11 गेंद में ही बिना कोई रन बनाए छह विकेट गंवा दिए। विराट कोहली 46 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। इस दौरान विराट और अफ्रीका के कप्तान एल्गर के बीच कुछ ऐसा वाकया हुआ जिसने सुर्खियां बटोरीं।

साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर विराट कोहली के साथ मस्ती करने पहुंचे थे

आपको पता होगा कि विराट जब क्रीज पर होते हैं तो एक्शन के साथ एग्रेशन भी देखने को मिलता है। अक्सर खिलाड़ियों के साथ उनकी गहमागहमी (Hustle And Bustle) भी देखने को मिलती है।

इस मजाक में दोनों ने एक दूसरे के जमकर मजे लिए:-

केपटाउन में भी वह और साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर आमने-सामने नजर आए। हालांकि, दोनों के बीच हंसते-हंसते यह बहस हुई लेकिन इस मजाक में दोनों ने एक दूसरे के जमकर मजे लिए।

दरअसल जब विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक कॉल पर वह साफ-साफ बचे। डीआरएस कॉल पर गेंद स्टंप को मिस कर रही थी।

इसके बाद विराट क्रीज पर टिके रहे। फिर अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर उनसे मजे लेने पहुंच गए। इसका किंग कोहली ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे दिया।

साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर विराट कोहली के साथ मस्ती करने पहुंचे थे

विराट बॉल ट्रैकिंग में बचे तो एल्गर उनसे कहने आए:-

जब विराट बॉल ट्रैकिंग में बचे तो एल्गर उनसे कहने आए कि आप बहुत साफ-साफ बच गए। इसका जवाब देते हुए विराट कोहली ने कहा कि ओह प्लीज यह फिलहाल उससे काफी ऊपर था जिसमें आप अश्विन के खिलाफ 2021 में बच गए थे।

गौरतलब है कि 2021 के दौरे पर टीम इंडिया को यहां टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। उस सीरीज में डीआरएस और बॉल ट्रैकिंग के मुद्दों पर काफी विवाद हुआ था।

साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर विराट कोहली के साथ मस्ती करने पहुंचे थे

ये भी पढ़े:  IND vs SA, 2nd Test: Keshav Maharaj के एंट्री मारते ही विराट कोहली ने जोड़े हाथ

विराट कोहली समेत कई भारतीय खिलाड़ियों को स्टंप माइक में सुपर स्पोर्ट जो कि वहां का ब्रॉडकास्टर है उसे घेरते हुए देखा गया था। इसके बाद काफी विवाद हुआ था। अब फिर से विराट ने हंसी-हंसी में वही मुद्दा उठा दिया है।