AUS vs WI Test Series 2024: ऑस्ट्रेलिया नई Test Team का हुआ ऐलान, कई खिलाड़ियों का कटा पत्ता। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

यह सीरीज काफी अहम होने वाली है:-

इसके अलावा 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर दोनों ही टीमें तैयारियों में जुटी हुई है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के Approach से यह सीरीज काफी अहम होने वाली है।

ये भी पढ़े: 12th फेल फिल्म के डायरेक्टर के बेटे ने रणजी ट्रॉफी में मचाया कोहराम

हालांकि ऑस्ट्रेलिया इस प्वाइंट्स टेबल में अभी भी नंबर वन टीम है, लेकिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से ठीक पीछे है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़े, तो उसे नंबर वन की पोजिशन से हटना पड़ सकता है।

ऑस्ट्रेलिया नई Test Team का हुआ ऐलान, कई खिलाड़ियों का कटा पत्ता

17 जनवरी से सीरीज का आगाज:-

ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी कमर कस ली है। इस सीरीज का आगाज 17 जनवरी से होने वाला है। सीरीज का पहला मुकाबला 17 जनवरी से 21 जनवरी के बीच खेला जाएगा।

इसके अलावा सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मैच से एक सप्ताह पहले ही अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।

गौर करने वाली बात है कि इस सीरीज में स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ओपनिंग करते दिखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि स्टिव स्मिथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया नई Test Team का हुआ ऐलान, कई खिलाड़ियों का कटा पत्ता

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

  1. स्टिवन स्मिथ, 2. उस्मान ख्वाजा, 3. मार्नस लाबुशेन, 4. कैमरून ग्रीन, 5. ट्रेविस हेड, 6. मिचेल मार्श, 7. एलेक्स कैरी, 8. मिचेल स्टार्क, 9. पैट कमिंस, 10. नाथन लियोन, 11. जोश हेजलवुड .

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी है सीरीज:-

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

ऑस्ट्रेलिया नई Test Team का हुआ ऐलान, कई खिलाड़ियों का कटा पत्ता

ये भी पढ़े: भारत की तरफ से अफगानिस्तान के खिलाफ किन गेंदबाजों ने टी20 में चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट?

इस सीरीज का आगाज 29 फरवरी से होगा। सीरीज का पहला मुकाबला 29 फरवरी से 4 मार्च के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 मार्च से 12 मार्च के बीच खेला जाएगा।