Bangladesh Cricket Board: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से क्यों इस्तीफा देना चाहते हैं अध्यक्ष नजमुल हसन। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में अब जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष नजमुल हसन का अब कार्यकाल (Tenure) पूरा होने वाला है जिसके बाद उनको अपना पद छोड़ना होगा। वहीं अब उनको युवा एवं खेल मंत्रालय में बड़ा पद सौंपा गया है।
ये भी पढ़े:- डबल सेंचुरी लगाने के बाद भी चेतेश्वर पुजारा क्यों टीम से बाहर?
खेल मंत्रालय में नजमुल हसन की नियुक्ति होने के बाद बड़ा सवाल ये था कि क्या वो अपना बीसीबी अध्यक्ष का कार्यकाल(Tenure) जारी रखेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष के रूप में नजमुल हसन 2012 से कार्यरत हैं।
युवा एवं खेल मंत्रालय में नियुक्ति के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नजमुल हसन ने बताया कि बीसीबी अध्यक्ष और युवा एवं खेल मंत्री ये दोनों पद संभालने को लेकर कानून में कोई दिक्कत नहीं है। इससे पहले भी कई मंत्री दो-दो पद पर नियुक्त रह चुके हैं। इसलिए ये इतना बड़ा भी मुद्दा नहीं है।
आगे उन्होंने बताया कि कि यही अच्छा होगा मैं एक ही पद पर नियुक्त रहूं क्योंकि अगर मैं दो-दो पदों पर नियुक्त रहूंगा तो क्रिकेट को Priority देने को लेकर काफी सवाल खड़े हो सकते हैं। मैं खेल की हर चीज को Priority देना चाहता हूं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष के लिए चुनाव साल 2025 में होना है। ऐसे में अगर नजमुल हसन Immediate Effect से बीसीबी अध्यक्ष पद को छोड़ते हैं तो फिर उनकी जगह क्रिकेट गवर्निंग बॉडी के सदस्यों में से किसी एक को बीसीबी अध्यक्ष बनाया जाएगा।
ये भी पढ़े:- ध्रुव जुरेल: पिता सैनिक बनाना चाहते थे, बेटा क्रिकेटर बन गया
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निज़ामुद्दीन चौधरी ने इसको लेकर कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष पद सरकार द्वारा नामित किया जाता था, यह एक निर्वाचित पद है। आईसीसी संविधान द्वारा बीसीबी विर्देशित है जिसमें कोई भी हस्तक्षेप नहीं हो सकता है।
You will get DC vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the SL-W vs IN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get MI vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KKR vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get CSK vs SRH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RCB vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…