IND vs ENG 2nd Test Series 2024: भारत में नहीं हैं विराट कोहली? क्या आखिरी तीन मैचों से भी रहेंगे बाहर। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था।

अंतिम तीन मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान:-

अभी बीसीसीआई को इंग्लैंड के खिलाफ बचे अंतिम तीन मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान करना है।

ये भी पढ़े:- IND vs ENG, 2nd Test: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा मोहम्मद अजहरुद्दीन का बड़ा रिकॉर्ड

इससे पहले कोहली को लेकर खबर है कि उनके सीरीज के आखिरी तीन मैचों में खेलने पर सस्पेंस है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में रजत पाटीदार को डेब्यू का मौका मिला, जिन्हें कोहली की जगह पर स्क्वॉड में शामिल किया गया था।

भारत में नहीं हैं विराट कोहली? क्या आखिरी तीन मैचों से भी रहेंगे बाहर

वह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट खेलेंगे:-

क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट कोहली फिलहाल भारत से बाहर हैं, जिससे इस बात पर सवालिया निशान है कि क्या वह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट खेलेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘स्टार बल्लेबाज फिलहाल देश से बाहर है, जिससे बचे हुए मैचों में उनकी उपलब्धता पर सवालिया निशान लग गया है।’

बता दें कि कोहली ने सीरीज की शुरुआत से पहले बीसीसीआई से बातचीत कर निजी कारणों के चलते दो टेस्ट मैचों से हटने का फैसला किया था। बीसीसीआई ने इसके लिए उन्हें अनुमति भी दे दी थी।

भारत में नहीं हैं विराट कोहली? क्या आखिरी तीन मैचों से भी रहेंगे बाहर

मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे उपयोगी खिलाड़ी हैं:-

यशस्वी जायसवाल मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे उपयोगी खिलाड़ी हैं। अगर वह चोटिल हो गए तो टीम की दिक्कतें बढ़ जाएंगी। विराट कोहली, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा पहले से ही टीम से बाहर हैं।

भारत में नहीं हैं विराट कोहली? क्या आखिरी तीन मैचों से भी रहेंगे बाहर

ये भी पढ़े:- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की लंबे समय के बाद टीम में वापसी

ऐसे में अगर यशस्वी की यह दाएं हाथ की चोट जरा सी भी दिक्कत भरी हुई तो टीम मैनेजमेंट उनको दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतारकर कोई खतरा नहीं मोल लेना चाहेगा। इसलिए देखना होगा कि वह शनिवार को बैटिंग के लिए आते हैं या नहीं।