img

IND vs ENG, 2nd Test: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा मोहम्मद अजहरुद्दीन का बड़ा रिकॉर्ड

Ansh Gain
6 months ago

IND vs ENG, 2nd Test: भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन अलग ही टच में नजर आए। वह शुक्रवार, 2 फरवरी को विशाखापट्टनम में डबल सेंचुरी की दहलीज पर पहुंच गए।

IND vs ENG, 2nd Test: यशस्वी जायसवाल ने मोहम्मद अजहरुद्दीन का एक धांसू रिकॉर्ड तोड़ा :-

यशस्वी स्टंप्स के समय 257 गेंदों में 179 रन बनाकर नाबाद थे। उन्होंने अभी तक अपनी पारी में 17 चौके और 5 छक्के जड़े हैं। यशस्वी ने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का एक धांसू रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट में एक दिन के खेल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय प्लेयर बन गए हैं। अजहरुद्दीन ने 1990 में मैनजेस्टर के मैदान पर 175 रन बनाए थे।

IND vs ENG, 2nd Test: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा मोहम्मद अजहरुद्दीन का बड़ा रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने ये उप्लभ्धि भी की हासिल :-

यशस्वी ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। गावस्कर ने 1979 में द ओवल में 179 रन जोड़े थे। इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में सर्वाधिक रन जोड़ने का रिकॉर्ड करुण नायर के नाम दर्ज है। उन्होंने 2016 में चेन्नई के स्टेडियम में 232 रन जुटाए थे।

वहीं, टेस्ट के पहले दिन सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में यशस्वी पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टॉप पर काबिज हैं।

ये भी पढ़े :- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की लंबे समय के बाद टीम में वापसी

IND vs ENG, 2nd Test: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा मोहम्मद अजहरुद्दीन का बड़ा रिकॉर्ड

टेस्ट के पहले दिन सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज :-

  • 228 वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान, मुल्तान 2004
  • 195 वीरेंद्र सहवाग बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 2003
  • 192 वसीम जाफर बनाम पाकिस्तान, कोलकाता 2007
  • 190 एस धवन बनाम श्रीलंका, गाले 2017
  • 180 वीरेंद्र सहवाग बनाम वेस्टइंडीज, ग्रोस आइलेट 2006
  • 179 यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड, विशाखापट्टनम 2024

ये भी पढ़े :- रविंद्र जडेजा, विराट कोहली , मोहम्मद शमी और केएल राहुल को लेकर बड़ी रिपोर्ट आई सामने

Recent News