भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के घर छाया मातम। करीबी के निधन की पत्नी धनश्री ने दी जानकारी। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के लिए शुक्रवार का दिन दुखद रहा है।
उनके घर पर मातम छा गया। उनकी पत्नी ने चहल के एक करीबी के निधन की जानकारी शेयर की है। धनश्री ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी शेयर की है।
ये भी पढ़े: IPL 2024 से पहले चोटिल हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज David Warner
चहल की पत्नी ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि, उनकी नानी का निधन हो गया है। इस पर उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। इसके बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी इस पर कमेंट किया और ओम शांति लिखते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और दुख जताया।
धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,’ डियरेस्ट नानी, आप ही थे जिन्होंने मेरा नाम धनश्री रखा था। पहले दिन से मेरा और आपका मां-बेटी, गुरू-शीष्या का रिश्ता रहा।
आपने मुझे फैमिली में रहना सिखाया। दोस्त बनाना सिखाया। आपसे ही मैंने क्रिएटिविटी सीखी। आपने मुझे लोगों के प्रति अच्छा व्यवहार करना सिखाया। साथ ही आपने ही हमें बहादुर बनाया।’
ऐसी कई बातें धनश्री ने अपने लंबे पोस्ट में लिखीं और कहा कि अब आप नाना जी के साथ आप जाके यूनाइट होंगी। धन्यवाद मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी इंसान बनने के लिए। मैं हमेशा आपको गौरवान्वित करूंगी। आई मिस यू। मेरी प्यारी नानी…..ओम शांति।
धनश्री ने अपने इस पोस्ट में अपने नानी और नाना की तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही उन्होंने पहली फोटो में अपना हाथ उनके हाथ में होने वाली तस्वीर डाली। साथ ही इस पोस्ट में उनकी नानी का गाना गाते हुए वीडियो भी था।
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा हाल ही में टीवी के एक डांस शो झलक दिखलाजा में नजर आई थीं। वह अभी भी शो का हिस्सा हैं। इस दौरान एक बार उनके पति युजवेंद्र चहल भी टीवी पर उनको सपोर्ट करने पहुंचे थे।
ये भी पढ़े: CSK को आईपीएल 2024 से पहले दो बड़े झटके लगते नजर आ रहे हैं
पिछले कुछ वक्त पहले धनश्री के पैर में चोट आई थी लेकिन अभी वह ठीक हैं और वह डांस करती अक्सर नजर आती हैं। युजवेंद्र चहल लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं। तो धनश्री जो कि एक डांस एकेडमी भी चलाती हैं अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…