OTD in 2016: क्रिस गेल की अनुचित टिप्पणी के लिए लगा था 10 हजार डॉलर का जुर्माना। “शर्माओ मत बेबी”. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल हमेशा अपनी विस्फोटक पारियों के लिए सुर्ख़ियों में रहते थे।
सोशल मीडिया पर फोटोज वीडियो शेयर करते रहते हैं:-
विंडीज के अन्य खिलाड़ियों की तरह गेल मैदान पर मैदान से बाहर खूब एन्जॉय भी करते हैं और सोशल मीडिया पर फोटोज वीडियो शेयर करते रहते हैं। गेल क्रिकेट के अलावा अपनी निजी जिंदगी के लिए भी ख़बरों में रहते हैं।
ये भी पढ़े: साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर विराट कोहली के साथ मस्ती करने पहुंचे थे
क्रिस गेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के आलावा लगभग हर बड़ी लीग में खेल चुके हैं, जिसमें आईपीएल, बीबीएल शामिल हैं। आज के दिन 2016 में क्रिस गेल ने महिला Journalist के साथ अनुचित बात कही थी, जिस कारण उन पर 10 हजार डॉलर का जुर्माना लगा था।
उन्होंने 15 गेंदों में 41 रनों की अच्छी पारी खेली थी:-
क्रिस गेल 2016 में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेल रहे थे। 4 जनवरी 2016 को हुए मुकाबले में उन्होंने 15 गेंदों में 41 रनों की अच्छी पारी खेली थी।
ये पारी टीम की जीत में महत्वपूर्ण थी, इस पारी के बाद जब वह महिला Journalist को इंटरव्यू देने आए तो कुछ ऐसा बोल दिया जिस पर विवाद हो गया।
महिला Journalist मेल मैकलाघलिन को इंटरव्यू देने आए:-
गेल चैनल 10 की महिला Journalist मेल मैकलाघलिन को इंटरव्यू देने आए। गेल जब आए तो उन्होंने महिला Journalist से कहा, “मैं खुद यहाँ आकर आपको इंटरव्यू देना चाहता था। इसलिए ही मैं यहाँ आया हूं। आपकी आंखों को देखने आया हूं।
गेल यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “आशा करता हूं कि मैच हम जीतेंगे और फिर इसके बाद ड्रिंक पर चलेंगे। शर्माओ मत बेबी।”
ये भी पढ़े: आईसीसी स्टंपिंग नियम में बदलाव: आईसीसी ने स्टंपिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है
इस घटना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने अनुचित आचरण को लेकर कड़ा रुख अपनाया और गेल पर 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया था।