img

दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटेगा ये बल्लेबाज, किसकी जगह टीम में मिला मौका

Sangeeta Viswas
8 months ago

IND vs ENG Test Series 2024: दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटेगा ये बल्लेबाज, किसकी जगह टीम में मिला मौका। भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है।

उसकी दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है:-

इस सीरीज से पहले एक धाकड़ खिलाड़ी बाहर हो गया है। वहीं अब उसकी जगह जिस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान हुआ है, उसकी दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

ये भी पढ़े:- विराट कोहली के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ गावस्कर और सचिन कर पाए ऐसा

हैरी ब्रूक ने पर्सनल कारणों से इंग्लैंड की टीम से अपना नाम वापस ले लिया था। उनकी जगह जिस खिलाड़ी को रिप्लेस किया गया है उसने आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में खेला था।

दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटेगा ये बल्लेबाज, किसकी जगह टीम में मिला मौका

लॉरेंस ने आखिरी बार मार्च 2022 में टेस्ट मैच खेला था:-

आपको बता दें कि हैरी ब्रूक पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह डैन लॉरेंस को मौका मिला है। लॉरेंस ने आखिरी बार मार्च 2022 में टेस्ट मैच खेला था।

25 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को ऐलान किया कि डैन लॉरेंस को 24 घंटे के अंदर टीम के साथ जुड़ना होगा। ईसीबी ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी।

हैरी ब्रूक ने सितंबर 2022 में टेस्ट डेब्यू किया था। तब से वह लगातार चर्चा में हैं लेकिन अब इंग्लैंड की टीम को उनके बाहर होने से बड़ा झटका लग सकता है।

दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटेगा ये बल्लेबाज, किसकी जगह टीम में मिला मौका

लॉरेंस ने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं:-

लेकिन अब उस खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है जिसने ब्रूक के डेब्यू से पहले ही आखिरी टेस्ट खेला था। ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट मैचों में 62.15 की औसत से 1181 रन बनाए हैं। जबकि लॉरेंस ने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं।

डैन लॉरेंस के नाम 11 टेस्ट मैचों में 29 की औसत से 551 रन बनाए हैं। उनके नाम 21 पारियों में चार अर्धशतक दर्ज हैं। लॉरेंस का बेस्ट स्कोर 91 रन रहा है।

दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटेगा ये बल्लेबाज, किसकी जगह टीम में मिला मौका

ये भी पढ़े:- BPL 2024: PCB ने फिर किया अपने खिलाड़ियों के साथ धोखा, मोहम्मद हारिस को एयरपोर्ट से लौटना पड़ा वापिस

पांच टेस्ट की इस सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाले पहले मैच से होगा। ब्रूक के अलावा क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन और विल जैक्स भी इस टेस्ट सीरीज से बाहर हैं।

Recent News