गलती से मिला था ‘राहुल’ नाम, टैटू बनवाने का शौक। कारों-घड़‍ियों को लेकर है दीवानगी। 31 वर्ष के केएल राहुल (KL Rahul) को विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया (Team India) के तीसरे स्‍टार बैट्समैन का रुतबा हासिल है.

मुश्किल क्षणों में जहां कई बार वे टीम के ‘संकटमोचक’ बने हैं:-

तीनों फॉर्मेट की टीम में वे फिट बैठते हैं. मुश्किल क्षणों में जहां कई बार वे टीम के ‘संकटमोचक’ बने हैं, वहीं जरूरत पड़ने पर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए स्‍कोर को तेजी से बढ़ाने के रोल में भी खरे उतरे हैं.

ये भी पढ़े: पापा के दोस्त की बेटी पर फिदा हुआ था इंडियन क्रिकेटर

राहुल मैदान में हर तरफ स्‍ट्रोक लगाने में सक्षम हैं. वे गेंद को काफी लेट खेलते हैं, ऐसे में उनके खिलाफ फील्‍ड सजाना आसान नहीं होता.

‘परफेक्‍ट टीममैन’ राहुल वर्ल्‍डकप 2023 में विकेटकीपर के रोल में भी नजर आए थे, इस कारण टीम की बैटिंग को मजबूती मिली. कई मैचों में वे पारी की शुरुआत भी कर चुके हैं.

क्रिकेट उनके लिए शोहरत और दौलत कमाने का जरिये बनी है:-

बल्‍लेबाजी कौशल और खेल को लेकर इसी ‘अडाप्‍टबिलिटी’ ने राहुल को भारतीय खेल जगत का बड़ा ब्रांड बनाया है. क्रिकेट उनके लिए शोहरत और दौलत कमाने का जरिये बनी है.

देश के लिए और आईपीएल में क्रिकेट खेलकर वे हर साल करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं. कई कंपनियों के ब्रांड को प्रमोट करके भी वे अच्‍छी खासी राशि कमाते हैं.

विभिन्‍न रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल की नेटवर्थ करीब 95 करोड़ रुपये है. रॉयल लाइफ जीने वाले कन्‍नूर लोकेश राहुल को टैटू बनवाने और म्‍यूजिक सुनने का शौक है. पीठ पर उन्‍होंने अपने पैट डॉग सिम्‍बा का फेस बनवाने के अलावा उसका नाम लिखवा रखा है. बांह पर उन्‍होंने ट्रायबल टैटू बनवाया है.

कर्नाटक के मेंगलोर शहर में 18 अप्रैल 1992 को जन्‍मे राहुल के पिता केएन लोकेश क्रिकेट के शौकीन और भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर के जबर्दस्‍त प्रशंसक थे.

केएल के नाम के आगे ‘रोहन’ के बजाय ‘राहुल’ जुड़ गया:-

वे अपने बेटे को भी गावस्‍कर के बेटे (रोहन) का नाम देना चाहते थे लेकिन इस महान क्रिकेटर के बेटे का नाम उन्‍हें भूलवश रोहन की जगह राहुल याद रहा. ऐसे में केएल के नाम के आगे ‘रोहन’ के बजाय ‘राहुल’ जुड़ गया. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में असिस्‍टेंट मैनेजर के तौर पर सेवा दे रहे राहुल कॉमर्स ग्रेजुएट हैं.

राहुल के पास कई कारें हैं. जानकारी के अनुसार, उनके कारों के कलेक्‍शन में करीब 5 करोड़ रुपये की लेम्‍बोर्गिनी ह्युराकेन स्‍पाइडर, करीब तीन करोड़ रुपये की एस्‍टन मार्टिन DB11, ऑडी R8, रेंज रोवर वेलार, मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्‍ल्‍यू 5 सीरीज की कार शामिल हैं. इस क्रिकेटर के कलेक्‍शन में रोलेक्‍स, पेनेरई और ऑडेमर्स पिगिक्‍वट रॉयल ओक जैसी वॉचेज शामिल हैं.

वर्ल्‍डकप 2023 के 11 मैचों में राहुल ने 75.33 के औसत और 90.76 के स्‍ट्राइक रेट से उन्‍होंने 452 रन बनाए थे जिसमें एक शतक शामिल था. दक्षिण अफ्रीका और इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में वे अच्‍छे टच में नजर आए थे.

ये भी पढ़े: केएल राहुल की आईपीएल में वापसी पर सस्पेंस, इलाज के लिए अचानक रवाना हुए लंदन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्‍ट की सीरीज में एक शतक लगाने के साथ ही इंग्‍लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के हैदराबाद टेस्‍ट में भी उन्‍होंने 86 रन की शानदार पारी खेली थी लेकिन इसके बाद चोट के कारण बाहर होना पड़ा.