Glenn Maxwell Century Equals Rohit World Record: ग्लेन मैक्सवेल ने ठोका 5वां टी20 शतक, रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया बराबर. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी की जानकारी अपनी ऐतिहासिक और ताबड़तोड़ पारी से दी है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में मैक्सवेल ने 55 गेंदों पर 120 रन ठोके। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 241 रन बनाए।
मैक्सवेल का यह पांचवां टी20 इंटरनेशनल शतक था और वह दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गए हैं। मैक्सवेल ने इससे पहले दिसंबर में भारत के खिलाफ अपना चौथा टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया था।
ये भी पढ़े: IPL 2024: रोहित शर्मा ने इशारों-इशारों में MI पर साधा निशाना
रोहित शर्मा ने हाल ही में जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अपना पांचवां शतक लगाते हुए यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। अब मैक्सवेल उनके बराबर पहुंच गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल के लिए पिछले कुछ महीने शानदार रहे हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था और टीम को अहम जीत दिलाई थी। तो अब टी20 इंटरनेशनल में तीन महीने में वह दो शतक लगा चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस पारी में मैक्सवेल ने 12 चौके और 8 छक्के लगाए।
ग्लेन मैक्सवेल हाल ही में एक विवाद में भी फंसे थे। पब में एक पार्टी के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी। खबरें ऐसी थीं कि उन्होंने अत्यधिक नशीले पदार्थ का सेवन किया था।
उससे पहले भी लगातार वह इंजरी वगैरह से जूझते रहे हैं। लेकिन क्रिकेट फील्ड पर वापसी करने में वह कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। लगातार वह अपने बल्ले से आलोचनाओं का जवाब देते आए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल के करियर की बात करें तो वह अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टेस्ट, 138 वनडे और 102 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वह एक शानदार ऑलराउंडर रहे हैं। उनके नाम टेस्ट में 339 रन और 8 विकेट दर्ज हैं।
वनडे में उन्होंने 3895 रन बनाए और 70 विकेट लिए तो टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 2405 रन और 40 विकेट दर्ज हैं।
ये भी पढ़े: सनराइजर्स ईस्टर्न केप की मालकिन ने Kavya Maran ख़ुशी से झूम कर क्या कुछ कहा
वह ऑस्ट्रेलिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया। उनके नाम टेस्ट में 1, वनडे में 4 और टी20 में सबसे ज्यादा 5 विकेट दर्ज हैं।
You will get ISL vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get QUE vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RR vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KAR vs MUL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PES vs QUE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…