Gambhir Criticized ICC Rule: ICC के एक रूल पर भड़के भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर, और कहा- कभी क्रिकेट नहीं खेले हो क्या! गौतम ने आईसीसी के एक रूल की कड़ी Criticism की है।
उन्होंने या तो कभी क्रिकेट नहीं खेले होंगे:-
गंभीर ने इस रूल को गलत बताते हुए कहा कि लगता है जिन्होंने भी यह नियम बनाए होंगे, उन्होंने या तो कभी क्रिकेट नहीं खेले होंगे, या फिर कभी गेंदबाजी नहीं की होगी।
यह भी पढ़े: शुभमन गिल ने इशारों में हार्दिक पांड्या को कहा- ‘वफादारी से मिलती है कप्तानी’
इसलिए इस तरह के नियम बना रहे हैं, जो क्रिकेट के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है। चलिए आपको बताते हैं, गंभीर ने एमसीसी द्वारा बनाए गए आईसीसी के किस रूल की आलोचना की है।
सर्कल में 5 खिलाड़ियों को रखना गलत:-
वनडे क्रिकेट में एक नियम है कि एक पारी में दो गेंदों का use किया जाता है। शुरुआती 25 ओवर तक एक गेंद से खेला जाता है, फिर पारी का दूसरा 25 ओवर का स्लॉट दूसरी गेंद से कराई जाती है।
गंभीर ने इस नियम की Criticism करते हुए कहा कि यह गलत है। एक ही ओवर से पूरी पारी होनी चाहिए। इसके अलावा गंभीर ने एक और नियम की Criticism की है।
अगर फिक्स समय पर गेंदबाज ओवर नहीं फेक पाते हैं, तो रूल के मुताबिक टीम को फाइन के तौर पर Circle के अंदर 4 के बजाय 5 खिलाड़ी रखने होते हैं, गंभीर ने इस रूल को भी गलत बताया है।
ऐसे नियम में बदलाव की जरूरत है:-
गंभीर ने इन दोनों नियमों की आलोचना करते हुए कहा कि इसे बदलने की जरूरत है। ऐसा लगता है जिन्होंने भी ये नियम बनाए हैं, उन्होंने कभी क्रिकेट नहीं खेला होगा।
गौतम ने आगे कहा कि अगर ऐसे नियम बनाने हैं, फिर तो खिलाड़ी की जगह बॉलिंग मशीन से गेंदबाजी करा लेना चाहिए। बता दें कि गंभीर हमेशा से अपने इस outspoken Style के लिए जाने जाते हैं।
यह भी पढ़े: आखिर क्यों पाकिस्तान के बाबर आज़म के बैटिंग पोजीशन में होगा बदलाव ?
किसी के बारे में कुछ भी कहना हो, तो वह खुलेआम बिना किसी झिझक के बोलते हैं। इस कड़ी में अब गंभीर ने आईसीसी के नियम पर भी बोला है।