T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई है। भारतीय टीम हो या फिर आईसीसी की कोई अन्य टीम हो सभी की कोशिश है कि किसी भी तरह जान की बाजी लगाकर टी20 विश्व कप को अपनी झोली में डाला जाए।
वनडे विश्व कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया भी एक बार फिर से टी20 विश्व कप को अपने नाम करने के लिए कोशिश में लगी हुई है।
इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एरोन फिंच ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के लिए उनकी फेवरेट प्लेइंग इलेवन क्या है।
फिंच ने जिन 11 धुरंधरों को अपनी टीम में शामिल किया है, अगर उस टीम के साथ कंगारू टीम उतरती है, तो टी20 विश्व कप में भी धूम मचा देगी।
हेड और वॉर्नर को चुना ओपनर:-
ऐरोन फिंच ने कहा कि वह ओपनिंग में डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड को रखना चाहेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ओपनिंग में सबसे बेहतरीन है, जिसका कोई तोड़ नहीं है। दोनों बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं, जो कि टी20 के हिसाब से सबसे परफेक्ट है।
ये भी पढ़े:- टीम में जगह नहीं मिलने से तंग आ गए ईशान किशन
मिचेल मार्श को फिंच ने ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया है। फिंच ने कहा कि अगर खिलाड़ी गेंदबाजी में साथ नहीं भी दे सके, तो वह बल्लेबाजी में परफेक्ट रहेंगे।
इसके अलावा एक अन्य खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया का सबसे तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल है। मैक्सी बल्लेबाजी में गेंदबाजों पर तो कहर बनकर टूटते ही हैं, इसके अलावा जरूर पड़ने पर वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी विकेट निकालते हैं।
जोश इंगलिश होंगे फिनिशर:-
फिंच ने स्मिथ के भूमिका के तौर पर जोश इंगलिश को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। इंग्लिश को फिनिशर के रूप में टीम में शामिल किया है।
एरोन ने कहा कि इंग्लिश हर भूमिका में टीम का साथ दे सकते हैं, वह स्मिथ के स्थान पर तो खेल ही सकते हैं और जरूरत पड़ने पर फिनिशिंग की भूमिका भी भली भांति निभा सकते हैं।
Finch ने ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू शॉर्ट में से किसी एक खिलाड़ी को चुनने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह उस पिच के कंडीशन के हिसाब से देखा जाएगा कि वहां हमें स्पिन की कितनी जरूरत पड़ती है।
ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेलने उतर जाती है, तो विरोधी टीम के पसीने छूट सकते हैं।
मैक्सवेल को किया टीम में शामिल
इसके अलावा पैट कमिंस जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी की तो टीम की जरूरत है ही। उन्होंने जिस तरह कंगारू टीम को विश्व कप में जीत दिलाया है, वह काबिले तारीफ है। मिचेल स्टार्क को भी कौन अपनी प्लेइंग इलेवन में नहीं रखना चाहेगा।
स्टार्क आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इसी से गेंदबाजी में उनकी काबिलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है, ऐसे में फिंच ने स्टार्क को भी अपनी टीम में शामिल किया है।
एक और तेज गेंदबाज के तौर पर जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर खिलाड़ी टिम डेविड को भी फिंच ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। स्पिन गेंदबाजी में एडम जम्पा को टीम में शामिल करना तो लाजमी है।
ये भी पढ़े:- PUMA के ब्रांड एम्बेसडर बने रहेंगे विराट कोहली
ऐरोन ने चुनी ये प्लेइंग इलेवन:-
- डेविड वार्नर, 2. ट्रेविस हेड, 3. मिशेल मार्श, 4. ग्लेन मैक्सवेल, 5. जोश इंग्लिश, 6. मार्कस स्टोइनिस या 7. मैथ्यू शॉर्ट (परिस्थितियों पर निर्भर), 8. टिम डेविड, 9. पैट कमिंस, 10. मिशेल स्टार्क, 11. एडम ज़म्पा, 12. जोश हेज़लवुड.