IND vs ENG 3rd Test Series 2024: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन को अपनी ही चाल भारी पड़ गई है। भारतीय टीम ईशान किशन पर खूब भरोसा जता रही थी और लंबे समय से उन्हें अपने साथ भी रखी थी।

यहां तक कि बल्लेबाज को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी खिलाया गया था। ईशान ने एक तरह से टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी, लेकिन ईशान के एक फैसले ने उनके करियर को दाव पर लगा दिया है।

ईशान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैचों के लिए स्क्वाड से नाम वापस लेना भारी पड़ गया है। अब बल्लेबाज टीम में फिर से जगह बनाने में नाकामयाब हो रहा है। इस कड़ी में ईशान किशन ने बड़ा कदम उठाया है।

ईशान की चाल उन्हीं पर पड़ी भारी:-

किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले कहा था कि वह लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हैं, ऐसे में वह मानसिक तौर पर थकान महसूस कर रहे हैं। अब ईशान को थोड़ी आराम की जरूरत है। उन्होंने बीसीसीआई से अनुरोध किया कि उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं भेजा जाए।

टीम में जगह नहीं मिलने से तंग आ गए ईशान किशन

ये भी पढ़े:- PUMA के ब्रांड एम्बेसडर बने रहेंगे विराट कोहली

ऐसे में बीसीसीआई ने ईशान का फैसला स्वीकार तो कर लिया, लेकिन ईशान ने सोचा भी नहीं होगा कि इसके बाद उन्हें टीम में अपनी जगह बनाने के लिए इतनी अधिक मशक्कत करनी होगी। साउथ अफ्रीका दौरे के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, लेकिन ईशान को इस सीरीज में मौका नहीं मिला।

द्रविड़ ने ईशान पर दिया था बयान:-

इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड जारी किया गया, लेकिन इस सीरीज में भी ईशान टीम में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे। इस दौरान जब राहुल द्रविड़ से पूछा गया कि वह ईशान किशन को टीम में वापस कब लाएंगे।

इस पर भारतीय टीम के कोच ने कहा था कि ईशान को टीम में अपनी जगह बनाने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलकर प्रैक्टिस करना चाहिए, तभी बेहतर प्रदर्शन देखने के बाद बल्लेबाज की वापसी होगी। कोच ने साफ कह दिया कि डोमेस्टिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, तो टीम में जगह मिलेगी।

टीम में जगह नहीं मिलने से तंग आ गए ईशान किशन

ईशान ने पांड्या ब्रदर्स के साथ शुरू की प्रैक्टिस:-

भारतीय कोच के कहने के बाद भी ईशान किशन ने डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेला और छुट्टी का आनंद उठाते रहे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा भी छिड़ी रहती है कि ईशान अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं, फिर भी उन्हें टीम में वापस क्यों नहीं बुलाया जा रहा है।

ऐसे में ईशान के लिए टीम में वापसी करने का सिर्फ एक ही मौका बचता है। ईशान प्रैक्टिस शुरू करे। आखिरकार ईशान जब टीम में जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं, तब जाकर उन्होंने प्रैक्टिस शुरू की है। ईशान किशन भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ बरौदा स्थ्ति रिलायंस स्टेडियम में अपनी प्रैक्टिस शुरू की है।

टीम में जगह नहीं मिलने से तंग आ गए ईशान किशन

डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेल रहे ईशान

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सीरीज के 3 मैच अभी भी बचे हुए हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ईशान किशन की आखिरी 3 मैचों में वापसी होती है या फिर नहीं।

ये भी पढ़े:- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Mohammed Shami ने संन्यास पर दिया बड़ा बयान

बता दें कि 9 फरवरी से झारखंड और हरियाणा के बीच रणजी ट्रॉफी होने वाला है, लेकिन ईशान किशन ने रणजी खेलने का मूड नहीं बनाया है। ऐसे में ईशान की वापसी पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।