आईसीसी T20 World Cup 2024: विश्व कप मैचों के लिए समय का ऐलान। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
फैंस जानना चाह रहे थे कि टी20 विश्व कप में भारत के मुकाबले कितने बजे शुरू होंगे, अब यह अपडेट सामने आ गया है। भारत टी20 विश्व कप के सभी मुकाबले यूएस में खेलना वाला है।
ये भी पढ़े:- Poonam Pandey ने KKR के IPL जीतने पर करवाया था न्यूड फोटोशूट
बता दें कि सभी टीमों को टी20 विश्व कप 2024 में 4-4 लीग मैच खेलने हैं। भारत को भी 4 लीग मुकाबले खेलने हैं। चलिए आपको बताते हैं कितने बजे से शुरू होगा भारत का मैच।
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारत का पहला मुकाबला 4 जून को होने वाला है। इस मैच में भारत की विरोधी टीम आयरलैंड होने वाली है। इसके अलावा भारत को विश्व कप का दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
विश्व कप का तीसरा मुकाबला भारत को यूएस के खिलाफ 12 जून को खेलना है। इसके बाद भारत के लिए विश्व कप का आखिरी लीग मैच 15 जून को होने वाला है। इस मैच में भारत के सामने कनाडा की टीम होने वाली है।
बता दें कि भारत के फैंस को निराश होने की कोई बात नहीं है। भारत के मुकाबले भले ही यूएस में होने वाले हैं, लेकिन फिर भी मैच की टाइमिंग भारतीय फैंस के सुविधानुसार ही रखा गया है। भारत के सभी 4 लीग मुकाबले शाम के 8:00 बजे से खेले जाएंगे।
ऐसे में फैंस आसानी के साथ दिनभर में अपना सारा काम खत्म कर शाम को मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है।
ये भी पढ़े:- भारत में नहीं हैं विराट कोहली? क्या आखिरी तीन मैचों से भी रहेंगे बाहर
विश्व कप में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि इसका फाइनल 30 जून को होने वाला है। भारत की पूरी कोशिश होगी कि जो काम आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में अधूरा रह गया था, उसे पूरा किया जा सके।
You will get the PK-W vs IR-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get the WI-W vs SCO-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get GT vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PBKS vs CSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KKR vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MI vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…