IND vs AUS चौथी टी20 सीरीज 2023: टीम इंडिया के उपकप्तान में होगा बदलाव। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को रायपुर में खेला जाएगा।
इस मैच से पहले टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हुए हैं। इसका असर इस मुकाबले की प्लेइंग 11 पर भी देखने को मिल सकता है। सबसे बड़ी बात अब टीम के उपकप्तान बदल गए हैं।
सीरीज में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम की नजरें रायपुर में सीरीज कब्जाने पर होंगी। यहां टीम की प्लेइंग 11 में तीन बदलाव नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़े: ‘रोहित शर्मा से अच्छा कोई कप्तान नहीं,’ टी20 वर्ल्ड कप को लेकर विश्व विजेता खिलाड़ी का बयान
श्रेयस अय्यर की वापसी:-
पहले तीन मैचों से बाहर रहे श्रेयस अय्यर की अब चौथे टी20 से पहले टीम में वापसी हो गई है। वह टीम में बतौर उपकप्तान लौट रहे हैं। यानी रुतुराज गायकवाड़ अब उपकप्तान नहीं होंगे जिन्होंने पहले तीन टी20 में यह भूमिका निभाई थी।
इसी के साथ उनके आने से यशस्वी जायसवाल या तिलक वर्मा किसी एक की जगह भी जा सकती है। भारतीय टीम पिछला मुकाबला हारकर आई है, तो ऐसे में उसकी नजरें होंगी कि यहां हर हाल में जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ले।
टीम में होंगे 3 बदलाव:-
भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में तीन बड़े बदलाव हो सकते हैं। पहले तो श्रेयस अय्यर के आने से किसी Middle-Order के बल्लेबाज की जगह जा सकती है Especially से तिलक वर्मा पर खतरे की तलवार लटक रही है।
इसके अलावा मुकेश कुमार लौट आए हैं तो आवेश खान को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है। वहीं दीपक चाहर टीम के साथ जुड़ गए थे तो वह पिछले मैच में विलेन साबित हुए प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ले सकते हैं। टीम इंडिया ने सीरीज के पहले दो मैच जीते थे और तीसरे मुकाबले में उसे हार मिली थी।
ये भी पढ़े: ‘Uganda’ ने रचा इतिहास, पहली बार किया ICC World Cup में ‘qualify’ , ‘Zimbabwe’ हुआ बहार
भारत की संभावित Playing 11
- यशस्वी जायसवाल, 2. रुतुराज गायकवाड़, 3. ईशान किशन (विकेटकीपर), 4. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 5. श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), 6. रिंकू सिंह, 7. अक्षर पटेल, 8. दीपक चाहर, 9. रवि बिश्नोई, 10. मुकेश कुमार, 11. अर्शदीप सिंह।