INDW vs AUSW 2023: वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की हुई घोषणा। टेस्ट सीरीज में परचम लहराने के बाद भारतीय महिला टीम सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भी विपक्षी टीम को टक्कर देने के लिए तैयार है।
इसी कड़ी में बीसीसीआई ने सोमवार को आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर की है।
ये भी पढ़े: गर्लफ्रेंड की धमकी के बाद भारतीय क्रिकेटर ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
हरमनप्रीत कौर टीम की कमान संभालेंगी। वहीं उप-कप्तानी की जिम्मेदारी हमेशा की तरह स्मृति मंधाना के कंधों पर रखी गई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पहली बार भारतीय महिला टीम में युवा गेंदबाज श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक और तितास साधु को शामिल किया गया है।
ऑफ स्पिन गेंदबाज श्रेयंका ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 इंटनेशनल करियर का आगाज किया था। अब वह वनडे फॉर्मेट में भी जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं।
टी20 में डेब्यू में करते हुए श्रेयंका का प्रदर्शन सराहनीय रहा था। उन्हें इंग्लिश महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में पांच सफलता हाथ लगी थी। यही नहीं बाएं हाथ की स्पिनर साइका को भी इसी मुकाबले में पांच विकेट प्राप्त हुए थे।
तितास साधु और मन्नत जो इस साल की शुरुआत में खेले गए अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप जीत की सदस्य थीं, उन्हें भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
मन्नत ने इंटरनेशनल लेवल पर अबतक कोई मुकाबला नहीं खेला है। वहीं तितास ने चीन के हांगझू में खेले गए एशियाई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: 1. हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 2. स्मृति मंधाना (उपकप्तान), 3. जेमिमा रोड्रिग्स, 4. शेफाली वर्मा, 5. दीप्ति शर्मा, 6. यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), 7. ऋचा घोष (विकेटकीपर), 8. अमनजोत कौर, 9. श्रेयंका पाटिल, 10. मन्नत कश्यप, 11. सैका इशाक, 12. रेणुका सिंह ठाकुर, 13. तितास साधु, 14. पूजा वस्त्राकर, 15. स्नेह राणा और 16. हरलीन देयोल।
ये भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड टीम के कोच होंगे कीरोन पोलार्ड
टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: 1. हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 2. स्मृति मंधाना (उपकप्तान), 3. जेमिमा रोड्रिग्स, 4. शेफाली वर्मा, 5. दीप्ति शर्मा, 6. यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), 7. ऋचा घोष (विकेटकीपर), 8. अमनजोत कौर, 9. श्रेयंका पाटिल, 10. मन्नत कश्यप, 11. सैका इशाक, 12. रेणुका सिंह ठाकुर, 13. तितास साधु, 14. पूजा वस्त्राकर, 15. कनिका आहूजा और 16. मिन्नू मणि।
You will get DC vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the SL-W vs IN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get MI vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KKR vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get CSK vs SRH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RCB vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…