IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को IPL 2024 शुरू होने के कुछ हफ्ते पहले ही झटका लगा जब उनके ओपनर जेसन रॉय ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया. धमाकेदार बल्लेबाज रॉय से टॉप ऑर्डर को मजबूती मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी ने टीम में एक बड़ा hole (छेद) कर दिया.
मगर यहीं पर इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने एंट्री मारी! पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन के बावजूद IPL 2024 ऑक्शन में अनसोल्ड रहना सॉल्ट के लिए तो bummer (बुरा) रहा होगा, लेकिन KKR के लिए वो एक unexpected solution (अचानक समाधान) बनकर आए. लेकिन क्या वो सिर्फ लास्ट मिनट रिप्लेसमेंट हैं, या फिर वही missing piece (गुमशुदा टुकड़ा) जिसकी KKR को तलाश थी?
ये भी पढ़े: आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज, लिस्ट में टॉप पर दो भारतीय काबिज
हाल ही में कैरेबियन T20I सीरीज में सॉल्ट का फॉर्म तो देखते ही बनता था. विंडीज़ गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए उन्होंने सिर्फ 5 मैचों में 331 रन ठोक डाले, जिसमें एक धमाकेदार 48 गेंदों में बनाई गई सेंचुरी भी शामिल है – जो इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी बनाती है. मजे की बात ये है कि ये कमाल उन्होंने ऑक्शन के कुछ ही दिन बाद कर दिखाया, जिससे सब यही सोचने लगे कि उनका नाम ऑक्शन में क्यों नहीं आया.
लेकिन ये बस एक लकी स्ट्राइक नहीं थी. सॉल्ट का T20 करियर काफी शानदार रहा है. 153 की धाकड़ स्ट्राइक रेट से उनके नाम 5300 से भी ज्यादा रन दर्ज हैं. साथ ही Big Bash League, Caribbean Premier League, पाकिस्तान सुपर लीग, श्रीलंका, UAE और साउथ अफ्रीका लीग जैसे दुनियाभर के टूर्नामेंटों का अनुभव भी उनके पास है.
ये भी पढ़े: ऋषभ पंत का आईपीएल खेलना संशय में, NCA से नहीं मिला क्लीयरेंस!
जहां रॉय एक जाने-माने शॉर्ट फॉर्मेट स्पेशलिस्ट हैं, लेकिन IPL में उनका प्रदर्शन हमेशा consistent (निरंतर) नहीं रहा. वहीं दूसरी तरफ सॉल्ट एक अलग विकल्प पेश करते हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग स्किल्स KKR को टॉप पर एक dynamic option (दमदार विकल्प) देते हैं. तो सवाल ये है कि क्या सॉल्ट रॉय को पछाड़कर KKR की बल्लेबाजी का धुआंधार बन पाएंगे?
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click Here
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…