IND vs ENG 3rd Test Series 2024: जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के साथ नहीं पहुंचे राजकोट! तीसरे टेस्ट में हो सकता है बड़ा बदलाव। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जाना है।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर काफी पेंच फंस रहे थे:-

इस मैच के लिए पहले से ही टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर काफी पेंच फंस रहे थे। केएल राहुल टीम से बाहर हो गए हैं और श्रेयस अय्यर टीम से ड्रॉप कर दिए गए हैं। केएस भरत भी फॉर्म में नहीं हैं तो इसी बीच जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

ये भी पढ़े:- BCCI का खास प्लान, IPL के बीच ही टीम इंडिया के खिलाड़ी जाएंगे अमेरिका

जानकारी के मुताबिक बुमराह टीम के साथ राजकोट नहीं पहुंचे हैं। वहीं मंगलवार को जसप्रीत बुमराह ने टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया। पहले से ही कहा जा रहा था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बीच में बुमराह को आराम दिया जा सकता है।

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के साथ नहीं पहुंचे राजकोट

बुमराह को मंगलवार रात टीम के साथ जुड़ना था:-

अब यही अटकलें लगने लगी हैं कि कहीं टीम इंडिया इसी मैच में बुमराह को तो आराम नहीं देने का प्लान कर रही। मगर SCA (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन) और बीसीसीआई के सूत्रों से जानकारी मिली है कि बुमराह को मंगलवार रात टीम के साथ जुड़ना था।

जबकि सूत्रों ने इस बात की उम्मीद भी जताई कि बुमराह बुधवार को टेस्ट मैच से एक दिन पहले टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले सकते हैं।

क्रिकबज ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी थी कि बुमराह को पहले इस मैच से रेस्ट करने के लिए कहा जा रहा था। लेकिन बाद में यह फैसला बदल लिया गया। अब आगे के मैचों में उन्हें आराम दिया जाता है या नहीं अभी तय नहीं हो पाया है।

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के साथ नहीं पहुंचे राजकोट

सरफराज खान का डेब्यू करना लगभग तय है:-

खबरें ऐसी हैं कि रांची में 23 फरवरी से होने वाले चौथे टेस्ट में वो आराम कर सकते हैं। पर इसको लेकर भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। वहीं अगर बड़े बदलाव की बात करें तो सरफराज खान का डेब्यू करना लगभग तय है इसके अलावा ध्रुव जुरेल को भी मौका मिल सकता है।

इस बात में कोई भी दो राय नहीं हैं कि जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के प्रमुख हथियार हैं। फिर वह मौजूदा टीम के उपकप्तान भी हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में अभी तक 15 विकेट ले लिए हैं। हैदराबाद में उन्हें 6 विकेट मिले थे तो विशाखापट्टनम में उन्होंने 9 विकेट झटके थे।

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के साथ नहीं पहुंचे राजकोट

ये भी पढ़े:- BCCI ईशान किशन से है नाखुश, जल्द ऐसे खिलाड़ियों को सुधारने के लिए ले सकती है स्ट्रिक्ट एक्शन

विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट लेकर उन्होंने अंग्रेजों को चित कर दिया था। भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि बुमराह जरूर खेलें लेकिन अब देखना होगा कि मैनेजमेंट का क्या फैसला होता है।