IND vs ENG 2nd Teat Series 2024: क्या विराट कोहली ने छोड़ी पूरी टेस्ट सीरीज? टीम इंडिया के ऐलान पर क्यों फंसा पेंच. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर हैं।
फैंस की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि विराट की वापसी कब होगी। विराट की वापसी पर अटकलें तब और तेज हुईं जब शनिवार को उनके सबसे खास दोस्त एबी डिविलियर्स ने अपने लाइव वीडियो में एक बड़ा अपडेट दिया।
ये भी पढ़े: केन विलियम्सन ने ब्रैडमैन और विराट कोहली को छोड़ा पीछे
एबी डिविलियर्स ने बताया था कि विराट इस वक्त अपने परिवार के साथ हैं और जल्द ही वह दूसरे बच्चे के पिता भी बनने वाले हैं। हालांकि, विराट, अनुष्का व बीसीसीआई द्वारा इस पर चुप्पी रखी जा रही थी।
पर डिविलियर्स ने सबके सामने राज खोला और बताया कि उन्होंने फोन पर विराट से क्या बात की। इसके बाद अब सवाल ऐसे भी उठ रहे हैं क्या विराट कोहली ने पूरी टेस्ट सीरीज छोड़ दी है?
दरअसल विराट कोहली ने पर्सनल रीजन देकर ही पहले दो टेस्ट से अपना नाम वापस लिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने भी उनके पर्सनल रीजन को लेकर प्राइवेसी बरकरार रखने की बात कही थी।
अब नाया अपडेट जो आ रहा है उस मुताबिक विराट भारत में ही नहीं हैं। वहीं यह भी साफ नहीं है कि वह बचे हुए तीन टेस्ट में लौटेंगे या नहीं।
अभी टीम इंडिया का भी बचे हुए तीन मैचों के लिए स्क्वॉड जारी होना है। लेकिन अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है और संभवत: विराट की मौजूदगी पर सस्पेंस के कारण ही इसको लेकर पेंच फंस रहा है। अब उम्मीद की जा रही है कि दूसरे टेस्ट के बाद टीम की घोषणा की जा सकती है।
अभी हालांकि टीम के ऐलान की तारीख तय नहीं है लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि दूसरा टेस्ट कब खत्म होता है। 2 से 6 फरवरी तक विशाखापट्टनम में यह मैच खेला जाना है। उम्मीद यह की जा रही है कि 6 तारीख के बाद ही टीम का ऐलान हो सकता है।
ये भी पढ़े: विराट और अनुष्का के घर गूंजेगी किलकारी, कोहली के बेस्ट फ्रेंड ने कर दिया बड़ा खुलासा
क्योंकि तीसरे टेस्ट मैच में करीब 8-9 दिन का गैप है। यही कारण है कि बोर्ड के पास भी समय है। 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जाएगा। उसके बाद 23 से 27 फरवरी तक रांची में चौथा टेस्ट और 7 से 11 मार्च तक पांचवां टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा।
You will get PBKS vs CSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KKR vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MI vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SRH vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the NZ vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get LSG vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…