img

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की हार के बाद रोहित शर्मा का पहला इंटरव्यू

Sangeeta Viswas
5 months ago

Rohit Sharma First Interview: World Cup की हार के बाद रोहित शर्मा का आया पहला इंटरव्यू। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का गम भुला नहीं पा रहे हैं।

तकरीबन 22-23 दिन बाद अब पहली बार भारतीय कप्तान कैमरे के सामने नजर आए हैं। उनका वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद पहला इंटरव्यू सामने आया है।

इस दौरान भी उनके चेहरे पर रौनक नहीं दिख रही थी। साफ पता चल रहा था कि, शायद अभी तक वह उस गम को छुपा नहीं पा रहे हैं। उनके इस इंटरव्यू का वीडियो मुंबई इंडियंस ने शेयर किया।

ये भी पढ़े: दूसरे T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद भी रिंकू सिंह ने क्यों बोला सॉरी?

क्या बोले रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा ने कहा, ’मुझे नहीं पता था कि कैसे इससे बाहर निकलूं। पहले कुछ दिनों में मुझे कुछ नहीं पता था क्या करूं। मेरी फैमिली मेरे दोस्तों ने चीजों को आसान किया और मेरा साथ दिया। लेकिन मूव ऑन करना आसान नहीं था।

यह काफी Unfortunate होता है। जब आपने सब अच्छा किया आप जो कर सकते थे आपने किया। अगर मुझसे कोई पूछेगा कि आपने क्या गलत किया मेरे पास जवाब नहीं होगा।

हमने 10 मैच जीते। परफेक्ट कभी कोई नहीं होता आप जीतते हैं तब भी गलतियां करते हैं। मैं टीम के लिए काफी गर्व महसूस करता हूं।’

लोगों ने गुस्सा नहीं प्यार दिखाया…

हिटमैन ने आगे बताया, ’फाइनल के बाद मेरे लिए आसान नहीं था कैसे निकलूं उससे बाहर। मैंने कहीं दूर जाने का फैसला किया जहां इससे बाहर निकल पाउं। मैं जहां भी जा रहा था वो यादें साथ थीं। लेकिन सभी का शुक्रिया कि हमें इतना सपोर्ट मिला।

एक-डेढ़ महीने लोगों ने हमारा साथ दिया, स्टेडियम आए, हमें सपोर्ट किया। उनका सभी का बहुत शुक्रिया। मुझे उन सभी के लिए बुरा लगा।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की हार के बाद रोहित शर्मा का पहला इंटरव्यू

लेकिन सबसे अच्छी बात थी कि जब मैं लोगों से मिला उन्होंने हमें समझा। उनके अंदर गुस्सा नहीं था बल्कि जब मैं उनसे मिला तो प्यार लव दिखा। इससे मुझे ताकत मिली और मैं आगे बढ़ पा रहा हूं।’

साउथ अफ्रीका दौरे पर लौटेंगे रोहित:-

रोहित शर्मा अब ब्रेक के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर लौटने वाले हैं। सबसे पहले वह इंडिया ए के लिए खेलते दिखेंगे। उसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वह बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए वापसी करेंगे।

इस सीरीज के लिए वनडे व टी20 टीम का वह हिस्सा नहीं हैं। अभी सवाल खड़े हो रहे हैं कि, वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की हार के बाद रोहित शर्मा का पहला इंटरव्यू

ये भी पढ़े: कौन है उदय सहारण? जो अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में संभालेंगे भारत की कमान

कहीं-कहीं खबरें हैं कि बोर्ड उन्हें बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में देखना चाह रहा है। लेकिन अभी इसको लेकर कोई आख़िरी फैसला नहीं हुआ है।

Recent News