Cricketer Announces Retirement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी असद शफीक ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे 37 वर्षीय खिलाड़ी शफीक ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है।
बीते रविवार को शफीक ने कराची व्हाइट्स को राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप का खिताब दिलाने के बाद Reporter Conference में कहा, ‘मुझे क्रिकेट खेलने में अब उतना उत्साह और जुनून महसूस नहीं हो रहा है।
ये भी पढ़े: ‘बिग बैश का जाेंटी रोड्स’ सिडनी के इस खिलाड़ी के अनोखे कैच देख उड़ गए होश
मेरे पास इंटरनेशनल लेवल पर Participation करने के लिए अब उस लेवल का फिटनेस भी नहीं है। यही वजह है कि मैंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अलविदा कहने का फैसला लिया है।’
संन्यास का ऐलान करते हुए असद शफीक ने यह संकेत भी दिया है कि वह जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के Salaried राष्ट्रीय चयनकर्ता बन सकते हैं।
उन्होंने बताया है, ‘मुझे बोर्ड से अनुबंध मिल गया है और मैं इस पर विचार कर रहा हूं और उम्मीद है इस पर जल्द ही हस्ताक्षर करूंगा।’
शफीक का मानना है राष्ट्रीय चयनकर्ता के पद पर रहते हुए काम करना उनके लिए काफी रोमांचक चुनौती होगी। उनकी इच्छा है कि वह हमेशा खेल से जुड़े रहें।
बात करें शफीक के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह पाकिस्तान के लिए कुल 147 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे।
इस दौरान उनके बल्ले से 196 पारियों में 6188 रन निकले। शफीक के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज है।
असद का बल्ला टेस्ट फॉर्मेट में Especially पर चला। उन्होंने ग्रीन टीम के लिए 77 मैच खेलते हुए 128 पारियों में 38.2 की औसत से 4660 रन बनाए। टेस्ट फॉर्मेट में उनके बल्ले से 12 शतक और 27 अर्धशतक निकले।
टेस्ट क्रिकेट के अलावा वह पाकिस्तान के लिए 60 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेलने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से वनडे की 58 पारियों में 1336 और टी20 की 10 पारियों में 192 रन निकले।
ये भी पढ़े: बेहद दिलचस्प है ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज की लव स्टोरी
पाकिस्तान की मुख्य क्रिकेट टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ग्रीन टीम को यहां मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज का आगाज 14 दिसंबर से होगा।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…