img

पाकिस्तान के आजम खान को बल्ले पर फिलिस्तीनी झंडा लगाना पड़ा महंगा

Sangeeta Viswas
10 months ago

Pakistan Cricket: पाकिस्तान के आजम खान को बल्ले पर फिलिस्तीनी झंडा लगाना पड़ा महंगा, बोर्ड ने ठोका भारी जुर्माना। पाकिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के ऊपर जुर्माना लगाया गया है.

खान नियमों का उल्लंघन करने के मामले में दोषी पाया गया है:-

25 वर्षीय क्रिकेटर को कराची स्थित नेशनल टी20 टूर्नामेंट के दौरान कपड़े और Equipment नियमों का उल्लंघन करने के मामले में दोषी पाया गया है.

ये भी पढ़े: क्या चोटिल हो गए Virat Kohli? Photo देख सदमे में क्रिकेट फैंस

जिसके बाद उनके मैच फीस में 50% की कटौती की गई है. Prestigious टूर्नामेंट का यह मुकाबला रविवार को लाहौर ब्लूज और कराची व्हाइट्स के बीच खेला गया था.

पाकिस्तान के आजम खान को बल्ले पर फिलिस्तीनी झंडा लगाना पड़ा महंगा

दरअसल, इस मुकाबले में आजम खान अपने बल्ले पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे थे.

इस हरकत के लिए पहले मैच रेफरी ने चेतावनी जारी की:-

आजम के इस हरकत के लिए पहले मैच रेफरी ने चेतावनी जारी की. इसके बावजूद जब वह नहीं माने तो उन पर जुर्माना लगाया गया.

खबरों के मुताबिक आजम खान ने मैच रेफरी से इस मामले पर अपना विचार साझा किया है. उनका कहना है उनके सभी बल्लों पर एक जैसे ही स्टिकर लगे हुए हैं. इस मुकाबले से पूर्व उन्हें कभी भी इस मामले को लेकर चेतावनी जारी नहीं की गई थी.

पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार नेशनल टी20 कप के पिछले दो मैचों के दौरान आजम के बल्ले पर वही स्टिकर था। हालांकि, आज के खेल से पहले किसी ने उन्हें चेतावनी नहीं दी थी।

पाकिस्तान के आजम खान को बल्ले पर फिलिस्तीनी झंडा लगाना पड़ा महंगा

पिछले दो मैच में भी बैट पर था स्टिकर:-

कपड़ों और उपकरणों के लिए आईसीसी के नियम में कहा गया है कि खिलाड़ियों को ऐसे संदेश प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी जो राजनीतिक, धार्मिक या नस्लीय गतिविधियों या कारणों से जुड़े हों।

इस मुकाबले में आजम खान की कराची कराची को हार झेलनी पड़ी। पहले बैटिंग करते हुए लाहौर ब्लूज ने 8 विकेट पर 159 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज इमरान बट्ट ने 35 गेंद पर 54 रनों का योगदान दिया।

पाकिस्तान के आजम खान को बल्ले पर फिलिस्तीनी झंडा लगाना पड़ा महंगा

ये भी पढ़े: 26/11 की बरसी पर शहीदों के परिवारों से मिले भारतीय क्रिकेटर शुबमन गिल

कप्तान हुसैन तलत ने 45 रन बनाए। जवाब में कराची की टीम 154 रन ही बना पाई और मुकाबला 5 रनों से हार गई। अम्माद खान ने 45 जबकि आजम खान ने 35 रनों का योगदान दिया।