पाकिस्तानी पैरेंट्स…जिम्बाब्वे के लिए भारत के खिलाफ करेगा डेब्यू, दिलचस्प है ट्रिपल सेंचुरियन की कहानी. क्या आप जानते हैं? भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने एक नए खिलाड़ी को शामिल किया है। 25 साल के अंतुम नकवी नाम का यह खिलाड़ी अपनी अनोखी कहानी और शानदार प्रदर्शन के लिए सुर्खियों में है।
टीम इंडिया के खिलाफ जिम्बाब्वे ने अपनी टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। और इनमें एक ऐसा धांसू खिलाड़ी शामिल है, जिसकी कहानी सुनकर आपकी आंखें dazzled हो जाएंगी!
उसका नाम है अंतुम नकवी! भईसाहब, ये बेल्जियम में पैदा हुआ, माता-पिता पाकिस्तानी और क्रिकेटर बनने का सपना लिए ऑस्ट्रेलिया से उड़कर जिम्बाब्वे की टीम में शामिल हुआ है!
ये भी पढ़े: मुसलमान के लिए पहले इस्लाम, कितना कुछ बोल गए मोहम्मद रिजवान
अभी तो और भी है!
यह यार सिर्फ 25 साल का है और इस साल की शुरुआत में उसने धमाका कर दिया। जिम्बाब्वे की घरेलू क्रिकेट में नाबाद 300 रन बनाकर, वो किसी भी जिम्बाब्वे टीम के लिए रिप्रजेंटिव क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाला पहला खिलाड़ी बन गया!
ये तो बस ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है!
अंतुम न सिर्फ शानदार बल्लेबाज है, बल्कि इतनी कम उम्र में टीम की कप्तानी भी कर चुका है। घरेलू टी20 में तो उसका बल्ला जमकर बोलता है, 146 के स्ट्राइक रेट से 138 रन ठोक चुका है ये!
अब असली सवाल ये है कि…
क्या अंतुम जिम्बाब्वे की तरफ से भारत के खिलाफ डेब्यू कर पाएगा?
दरअसल, उसकी नागरिकता की अभी पुष्टि नहीं हुई है। ये पेच फंसेगा या टीम में शामिल हो पाएगा, ये तो वक्त ही बताएगा।
ये भी पढ़े: हसीब हमीद का अविश्वसनीय प्रदर्शन
लेकिन एक बात पक्की है,
अंतुम नकवी अपनी मेहनत और लगन से क्रिकेट की दुनिया में धमाल मचाने को तैयार है।
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click