img

सचिन तेंदुलकर को मिला राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

Sangeeta Viswas
4 months ago

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को मिला अयोध्या राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण . तेंदुलकर को 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है।

ऐतिहासिक दिन के लिए के लिए के क्रिकेटर्स को आमंत्रित किया:-

आपको बता दें कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले इस ऐतिहासिक दिन के लिए के लिए के क्रिकेटर्स को आमंत्रित किया गया है।

ये भी पढ़े:- IND vs ENG, Test: इंग्लैंड के उप कप्तान ओली पोप का बड़ा बयान आया सामने, केह दी बड़ी बात

रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित तमाम क्रिकेटर्स और देश के जाने माने स्पोर्ट्स पर्सन को भी निमंत्रण भेजा है।

क्रिकेट जगत में सचिन तेंदुलकर एक बड़ा नाम रहा है, उन्हें ‘क्रिकेट के भगवान’ नाम से पुकारा जाता है। सचिन तेंदुलकर 22 जनवरी को अयोध्या में होंगे। उनके साथ के जाने माने सितारे शहर में होंगे।

सचिन तेंदुलकर को मिला राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

जूनियर खिलाड़ी को ट्रॉफी देते हैं या फिर किसी सीनियर को:-

आपने यह अक्सर देखा होगा कि महेंद्र सिंह धोनी, जब भी किसी टूर्नामेंट को जीतते हैं तो वह अपने पास ट्रॉफी नहीं रखते. वह या तो अपनी टीम के किसी जूनियर खिलाड़ी को ट्रॉफी देते हैं या फिर किसी सीनियर को. लेकिन क्या आपको इसका कारण पता है?

अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं.दरअसल, धोनी ने एक इवेंट में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था,” आपको नहीं लगता कि यह गलत है. क्योंकि यहां पूरी टीम खेलती है. लेकिन ट्रॉफी कप्तान के हाथों में दी जाती है.”

ANI के मुताबित सचिन तेंदुलकर को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया है. मास्टर ब्लास्टर की धर्म में आस्था से सभी वाकिफ हैं.

सचिन तेंदुलकर को मिला राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

राम मंदिर के सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन:-

हर साल वह गणपति पर घर पर मूर्ति बिठाते हैं और इसकी पूरी निष्ठा से परिवार के साथ पूरा करते हैं. आपको बता दें कि अयोध्या में तैयार किए जा रहे राम मंदिर के सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी, 2024 को किया जाना है.

सचिन तेंदुलकर को मिला राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

ये भी पढ़े:- फ्लाइट में सो रहे थे रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज ने की ऐसी हरकत

22 जनवरी 2024 को अयोधना में राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है, जिसके निर्माण को लेकर कई सालों तक केस चलता रहा। बताया जा रहा है कि मंदिर में भगवान् श्री राम जी की मूर्ति 12:29 और 12:30 के बीच स्थापित की जाएगी।

Recent News