IND vs AFG T20 Series 2024: फ्लाइट में सो रहे थे रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज ने की ऐसी हरकत। इन दिनों भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है।

पहला मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है:-

जिसका पहला मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। अब सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा . जिसके लिए दोनों टीम इंदौर पहुंच चुकी है। अक्सर भारत और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को आपस में मस्ती करते हुए देखा जाता हैं।

ये भी पढ़े:- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से क्यों इस्तीफा देना चाहते हैं अध्यक्ष नजमुल हसन

अब दोनों टीमों के खिलाड़ियों का ऐसा ही मस्ती करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज दिख रहे हैं।

फ्लाइट में सो रहे थे रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज ने की ऐसी हरकत

रहमानुल्लाह गुरबाज ने रिंकू सिंह को छेड़ा:-

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक फ्लाइट का है। जब रिंकू सिंह अपनी सीट पर सो रहे होते हैं तभी रहमानुल्लाह गुरबाज धीरे से उनके पासे आते हैं और रिंकू को छेड़ने लगते हैं। गुरबाज कभी रिंकू का मुंह पकड़ते हैं तो कभी उनके बालों को सही करते दिखते हैं।

अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती आपस में काफी अच्छी बताई जाती है जो हमेशा ही देखने को मिलता है। पहले टी20 मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों का ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला था।

फ्लाइट में सो रहे थे रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज ने की ऐसी हरकत

IPL में KKR के लिए खेलते हैं दोनों खिलाड़ी:-

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रिंकू सिंह और रहमानुल्लाह गुरबाज कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला करते हैं। पहले से ही इन दोनों खिलाड़ियों की काफी अच्छी दोस्ती है।

आईपीएल में रिंकू और गुरबाज को मस्ती करते हुए देखा जाता है। रिंकू सिंह ने पहले टी20 मैच में छोटी लेकिन शानदार पारी खेली थी। इस मैच में रिंकू ने 9 गेंदों पर 16 रन बनाए थे। रिंकू का कद अब क्रिकेट में लगातार बढ़ता जा रहा है।

फ्लाइट में सो रहे थे रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज ने की ऐसी हरकत

ये भी पढ़े:- डबल सेंचुरी लगाने के बाद भी चेतेश्वर पुजारा क्यों टीम से बाहर?

अभी तक रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं उम्मीद है जल्द ही रिंकू सिंह को टेस्ट में भी डेब्यू करने का मौका मिलेगा।