IND vs AFG T20 Series 2024: सीरीज से एक दिन पहले अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका। भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है।
कल 11 जनवरी को इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। फैंस भी इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा।
ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया नई Test Team का हुआ ऐलान, कई खिलाड़ियों का कटा पत्ता
सीरीज के आगाज से एक दिन पहले अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान के मैच विनर खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। इससे भारत को फायदा मिल सकता है।
अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। खिलाड़ी लंबे समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। हालांकि फिर भी उनका चयन भारत के खिलाफ सीरीज के लिए किया गया था, ताकि अगर वह चोट से उबर जाते हैं, तो उन्हें मैच खिलाया जा सके।
यही कारण था कि राशिद को भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए कप्तान नहीं बनाया गया था, क्योंकि वह खेल पाएंगे या फिर नहीं यह सस्पेंस बना हुआ था।
ऐसे में अब यह क्लियर हो गया है कि राशिद खान भारत के खिलाफ खेलते नहीं दिखेंगे। उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा है। इससे अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा होगा। दूसरी ओर भारतीय बल्लेबाजों ने राशिद के बाहर होने से राहत की सांस ली होगी।
राशिद खान काफी कमाल के गेंदबाज हैं। वह रोहित शर्मा जैसे बड़े बल्लेबाजों के लिए भी खतरा पैदा करने की काबिलियत रखते हैं। भारत का मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए हमेशा से मददगार होता है।
ऐसे में अगर राशिद खेलते तो, इससे भारतीय बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ जाती। बता दें कि राशिद खान और रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7 बार आमने-सामने हुए हैं, जिनमें राशिद ने रोहित को 4 बार आउट किया है।
ये भी पढ़े: 12th फेल फिल्म के डायरेक्टर के बेटे ने रणजी ट्रॉफी में मचाया कोहराम
राशिद गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाते हैं। वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनके बाहर होने से अफगानिस्तान के लिए भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर पाना आसान काम नहीं होगा।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…