SL vs ZIM Test Series 2024: श्रीलंका टीम में हुआ बड़ा बदलाव, अब धनंजय डी सिल्वा को मिली बड़ी जिम्मेदारी। श्रीलंका क्रिकेट टीम में अब एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस बार ये बड़ा बदलाव श्रीलंका की टेस्ट टीम में हुआ है।
श्रीलंका टेस्ट टीम का कप्तान अब धनंजय डी सिल्वा को बनाया गया है। पहले श्रीलंका टेस्ट टीम की कप्तानी दिमुथ करुणारत्ने के हाथों में थी।
ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर की कीमती चीजें वापस मिल गईं
अब श्रीलंका टीम को तीनों फॉर्मेट्स में तीन अलग-अलग कप्तान मिल गए हैं। अब नए साल में श्रीलंका की टीम तीन नए कप्तानों के साथ मैदान पर उतरेगी।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड वनडे और टी20 टीम के कप्तानों की पहले ही घोषणा कर चुका हैं। वनडे में श्रीलंका टीम का कमान कुशल मेंडिस और टी20 में वानिंदु हसरंगा टीम के कप्तान होंगे।
जिसके बाद अब टेस्ट टीम का कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को हटाकर धनंजय डी सिल्वा को बनाया गया है। धनंजय डी सिल्वा श्रीलंका की टेस्ट टीम के 18वें कप्तान बने हैं।
इससे पहले दिमुथ करुणारत्ने ने साल 2019 में श्रीलंका टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। दिमुथ की कप्तानी में श्रीलंका ने 30 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें से टीम को 12 में जीत और 12 मैचों में हार सामना करना पड़ा है।
इसके अलावा 6 मैच ड्रॉ रहे है। करुणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंका टीम ने टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
धनंजय डी सिल्वा को टेस्ट क्रिकेट का काफी अनुभव है। श्रीलंका टीम के लिए धनंजय ने 51 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें उनके नाम 3301 रन है। इस दौरान धनंजय ने 10 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा वनडे और टी20 में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
ये भी पढ़े: IND vs SA, 2nd Test: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा मैच, कौन सी टीम No. 1
वनडे में धनंजय ने 90 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 1865 रन है। इस दौरान डी सिल्वा के बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं। डी सिल्वा ने टी20 क्रिकेट में 39 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 731 रन बनाए हैं।
You will get MI vs SRH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KAR vs QUE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ISL vs MUL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KAR vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PBKS vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…