Pakistan T20 WC 2024 Full Schedule: पाकिस्तान की टीम का टी20 वर्ल्ड कप में कैसा है इतिहास? इंतजार का पल समाप्त हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप के नौवें सीजन का शेड्यूल सामने आ गया है।
बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट का आगाज एक जून को होगा। वहीं 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अपने अभियान का आगाज छह जून को यूएसए के खिलाफ करेगी। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच डलास में खेला जाएगा।
ये भी पढ़े:- ब्रेट ली की हिंदी देख हैरान हुआ रऊफ की हेकड़ी निकालने वाला भारतीय स्टार
प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 9 जून को होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क शहर में खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा से ही आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत का इंतजार रहता है।
कब-कब खेले जाएंगे कौन से मुकाबले?
पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 2007 से अबतक आठ संस्करण में हिस्सा लिया है। इस दौरान वह साल 2009 में यूनुस खान की अगुवाई में खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही।
ग्रीन टीम दो बार रनरअप भी रही है। टीम ने साल 2007 और 2022 में फाइनल तक सफर तय किया था, लेकिन वह ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में नाकामयाब रही थी।
ये भी पढ़े:- T20 World Cup 2024 के शेड्यूल की हुई घोषणा, ‘Group of Death’ में ये टीमें शामिल
पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अबतक कुल 47 मैच खेले हैं। इस बीच उसको 28 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 18 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके अलावा एक मैच टाई हुआ है।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…