img

T20 World Cup 2024 के शेड्यूल की हुई घोषणा, ‘Group of Death’ में ये टीमें शामिल

Ansh Gain
9 months ago

International Cricket Council (ICC) ने 5 जनवरी को इस साल जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जाने वाले T20 World Cup 2024 के शेड्यूल की घोषणा की है। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून को न्यूयॉर्क में मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबले के साथ होगी।

T20 World Cup 2024: इन जगाहों पर खेले जायेंगे मैच :-

29 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की 16 मैचेस लॉडरहिल, डलास और न्यूयॉर्क में आयोजित की जाएंगी, जबकि 41 मैच कैरेबियन में छह अलग-अलग द्वीपों में खेले जाएंगे, जिसमें सेमीफाइनल 26 जून और 27 जून को त्रिनिदाद और टोबैगो और गुयाना में होंगे। वही बारबाडोस 29 जून को फाइनल की मेजबानी करेगा।

20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में गया है बांटा :-

अब बात करे सभी टीमों की तो 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है। नॉकआउट चरण में जाने से पहले टूर्नामेंट दो चरणों में खेला जाएगा।

20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है। नॉकआउट चरण में जाने से पहले टूर्नामेंट दो चरणों में खेला जाएगा। यह पहली बार है जब टी20 वर्ल्ड कप के मुख्य दौर में 20 टीमें शामिल होंगी।

T20 World Cup 2024 के शेड्यूल की हुई घोषणा, ‘Group of Death’ में ये टीमें शामिल

पांच के चार ग्रुप में से प्रत्येक में टॉप दो टीमें सुपर आठ चरण में चलेंगी, जहां बचे 8 टीमें चार-चार के दो ग्रुप में अलग हो जाएंगी। इसके बाद प्रत्येक ग्रुप में टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगे।

ये भी पढ़े :- AUS vs PAK, 3rd Test: “मैं अभी रिटायर हो रहा हूँ….”, आखिर क्यों ऐसा बोल गए Usman Khawaja

T20 World Cup 2024: चार ग्रुप में है ये-ये टीमें :-

  • ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा को रखा गया है।
  • डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, 2021 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान के साथ ग्रुप बी में है।
  • ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनीया हैं।
  • ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल शामिल हैं।

यह पहली बार है जब टी20 वर्ल्ड कप के मुख्य दौर में 20 टीमें शामिल होंगी।

9 जून को न्यूयॉर्क में होगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला :-

भारत का पहले मैच न्यूयॉर्क में आयरलैंड के साथ 5 जून को खेला जाना है और अब बात करे उस मैच की जिसका पुरे विश्व के क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है यानि भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े मुकाबले की तो वह 9 जून को न्यूयॉर्क में होगा। भारत के अगले दो मैच अमेरिका और कनाडा के खिलाफ क्रमश: 12 जून और 15 जून को हैं। ग्रुप स्टेज में भारत के सभी मैच यूएसए में खेले जाएंगे।

T20 World Cup 2024 के शेड्यूल की हुई घोषणा, ‘Group of Death’ में ये टीमें शामिल

ये भी पढ़े :- श्रीलंका टीम में हुआ बड़ा बदलाव, अब धनंजय डी सिल्वा को मिली बड़ी जिम्मेदारी