Prabhsimran Singh of Punjab Kings: IPL 2023 में एक युवा बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से लीग से सनसनी फैला दी थी। Virender Sehwag भी इस बैटर की बल्लेबाजी के कायल हो गए थे।
Deodhar Trophy 2023 में किया अपनी विकेटकीपिंग का नूमना पेश :-
इस युवा बल्लेबाज़ का नाम है Punjab Kings के Prabhsimran Singh। वही Prabhsimran Singh, जिनको IPL के 16वें सीजन में धमाल मचाने के बूते Asian Games 2023 की टीम में शामिल किया गया है। पंजाब के इस यंग प्लेयर के बल्ले में कितनी ताकत है, यह वह पहले ही दिखा चुके हैं। अब Deodhar Trophy 2023 में Prabhsimran ने अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स का नमूना पेश किया है।
फील्डर है या सुपरमैन Prabhsimran Singh!
Deodhar Trophy के पहले मैच में साउथ जोन की भिड़ंत नॉर्थ जोन के साथ हो रही है। South Zone ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 303 रन लगाए हैं। South Zone की पारी के दौरान Prabhsimran Singh ने एक ऐसा अद्भुत कैच लपका, जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है। दरअसल, पारी के 39वें ओवर में Mayank Dagar की गेंद बल्लेबाज रिकी भुई के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेट के पीछे गई।
Ripper Alert 🚨
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) July 24, 2023
You do not want to miss Prabhsimran Singh's flying catch behind the stumps 🔥🔥
WATCH Now 🎥🔽 #DeodharTrophy | #NZvSZhttps://t.co/Tr2XHldbHY
बॉल को अपने से दूर जाता देख Prabhsimran Singh ने अपनी पूरी बॉडी को स्ट्रेच करते हुए हवा में जोरदार डाइव लगाते हुए हैरतअंगेज कैच लपका। कैच के समय पर डाइव लगाते हुए Prabhsimran Singh की बॉडी जमीन से काफी ऊपर हवा में दिखाई दी। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े :- 2023 की पहली छमाही में भारत में ट्विटर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैशटैग