IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को बेंगलुरु में खेले गए 5वें टी20 में 6 रनों से हराकर टीम इंडिया ने 5 मैच की इस सीरीज में 4-1 से अपना कब्जा जमाया। इसी के साथ भारत पाकिस्तान के एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड के नजदीक पहुंच गया है।
हाल ही में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के T20I में सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा था, अब टीम इंडिया की नजरें उनके एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड पर होगी। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 20 मुकाबले जीते हैं, वहीं भारत की यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19वीं जीत थी।
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी इतने ही मुकाबले जीत चुकी है। हालांकि पाकिस्तान के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भारत को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि आगामी समय में इन तीनों टीमों के खिलाफ कोई सीरीज नहीं है।
ये भी पढ़े :- T20 World Cup में कप्तान को लेकर आशीष नेहरा का बड़ा बयान
बता इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5वें टी20 की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बोर्ड पर लगाए। अय्यर ने 37 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं अक्षर पटेल ने नंबर 7 पर आकर 31 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दिया।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से Ben McDermott ने भारत की नाक में दम किया। उन्होंने 36 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली। बेन मैक्डरमोट ने पारी में एक भी चौका नहीं लगाया।
उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। हालांकि अंत में ऑस्ट्रेलिया भारत के स्कोर के नजदीक पहुंच गया था। कंगारुओं को आखिरी ओवर में 10 ही रनों की दरकार थी, मगर अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया ने 3 ही रन खर्च किए और मुकाबला अपने नाम किया।
ये भी पढ़े :- विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच क्या है ‘स्वीट मैंगो’ विवाद?
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…