IND vs SA, 2nd Test: कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की मिली हार अभी भी भारतीय खिलाड़ियों के दिमाग से निकल नहीं रही। पहले Rohit Sharma और अब KL Rahul ने वर्ल्ड कप को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जब हम रिटायर हो जाएं तो हम सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज को याद ना करें, बल्कि इसलिए भी याद किए जाएं और हम करियर याद रखें कि हमने World Cup जीता है।

KL Rahul ने स्टार स्पोर्ट्स के बिलीव सीरीज में बताया :-

विकेटकीपर बल्लेबाज KL Rahul ने स्टार स्पोर्ट्स की बिलीव सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले बताया, “10 या 15 साल बाद जब हम रिटायर होंगे तो हम द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए अपने करियर को याद नहीं रखेंगे। विश्व कप ही एकमात्र ऐसी चीज है जिसे हम याद रखेंगे। अगली बार कुछ कदम आगे बढ़ने के लिए हमारे अंदर अतिरिक्त आग है।” भारतीय टीम 2013 से एक भी ICC इवेंट में ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

ये भी पढ़े :- IND vs SA, 2nd Test: “एक कमजोर टेस्ट प्लेयर टीम इंडिया का कप्तान क्यों?”

IND vs SA, 2nd Test: KL Rahul,” जब हम रिटायर होंगे तो हम सिर्फ वर्ल्ड…….”

Rahul नहीं थे एक भी ICC विनिंग टीम का हिस्सा :-

भारतीय टीम ने उस समय आखिरी ICC टूर्नामेंट जीता था, जब केएल राहुल ने डेब्यू नहीं किया था। ऐसे में उनको नहीं पता कि आईसीसी इवेंट जीतने के बाद कैसा लगता है। वह उस स्वाद को चखना चाहते हैं, क्योंकि उनकी टीम में इस समय विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन ही हैं, जिन्होंने ICC खिताब देश के लिए जीता है। ऐसे में KL Rahul ने कहा है कि जब आगे कोई टूर्नामेंट आएगा तो वह देश को जीतते हुए देखना चाहते हैं।

ये भी पढ़े :- ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने ODI से संन्यास के बावजूद चैंपियनशिप ट्राफी में खेलने के दिए संकेत