img

IND vs SA, 2nd Test: “एक कमजोर टेस्ट प्लेयर टीम इंडिया का कप्तान क्यों?”

Ansh Gain
4 months ago

IND vs SA, 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में एक पारी की हार झेलने के बाद भारतीय कप्तान Rohit Sharma को खूब आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। वह सेंचुरियन टेस्ट में बतौर कप्तान तो फ्लॉप रहे ही थे, बतौर बल्लेबाज भी वह टीम इंडिया के लिए कोई योगदान नहीं दे सके थे।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर Badrinath ने Rohit Sharma पर साधा निशाना :-

ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनकी कप्तानी के साथ-साथ टेस्ट टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। इस क्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर Badrinath ने तो यह तक कह दिया है कि एक कमजोर टेस्ट क्रिकेटर रेड बॉल गेम में भारत की कप्तानी कर रहा है. उन्होंने रोहित की जगह एक बार फिर से विराट को टेस्ट कप्तानी सौंपने का सुझाव भी दिया है।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर Badrinath ने ये कहा :-

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बद्रीनाथ ने कहा है, ‘Virat Kohli टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी क्यों नहीं कर रहे हैं? मैं यह वैध सवाल उठाना चाहता हूं। वह एक बेहतर टेस्ट खिलाड़ी हैं। उनके और रोहित शर्मा के बीच कोई तुलना ही नहीं है।

IND vs SA, 2nd Test: “एक कमजोर टेस्ट प्लेयर टीम इंडिया का कप्तान क्यों?”

ये भी पढ़े :- AUS vs PAK, 3rd Test: David Warner के संन्यास से पहले हेड कोच ने ये कहकर क्रिकेट वर्ल्ड को चौंकाया

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो वह बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। उन्होंने लाल गेंद के सामने हर जगह रन बनाए हैं. तो उनकी जगह एक कमजोर टेस्ट प्लेयर कप्तानी क्यों कर रहा है? एक खिलाड़ी जो अब तक टेस्ट क्रिकेट में खुद को बतौर ओपनर साबित नहीं कर पाया, जो इस फॉर्मेट में टीम से अंदर-बाहर होता रहा, जो भारत के बाहर टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप रहा, यह सब देखने के बाद भी वह वहां (दक्षिण अफ्रीका) क्या कर रहे हैं?’

SENA में Rohit का फ्लॉप टेस्ट रिकॉर्ड :-

Rohit Sharma का यूं तो टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा रहा है लेकिन SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में वह टेस्ट क्रिकेट में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. इन चार देशों में रोहित ने 21 टेस्ट मैच खेले हैं और महज 30 की औसत से 1182 रन बनाए हैं। इस दौरान वह केवल एक शतक ही जड़ पाए हैं. इसके उलट विराट कोहली का इन देशों में रिकॉर्ड लाजवाब रहा है।

ये भी पढ़े :- साउथ अफ्रीका ने उठाया बड़ा कदम, टेस्ट मैच से पहले बदल दी पूरी टीम

Recent News