IND vs SA, KL Rahul: KL Rahul को कुछ समय पहले तक एक ओपनर की दृष्टि से देखा जाता था, लेकिन जब से उन्हें ODI में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका दी गई है, वे 2.0 अवतार में नजर आए हैं। केएल राहुल को नंबर 5 पर मौका दिया जा रहा है और अब टीम मैनेजमेंट ने अपना मन बना लिया है कि KL Rahul को तीनों फॉर्मेट में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका दी जाएगी और उन्हें मिडिल ऑर्डर में ही खेलना पड़ेगा।

करियर के शुरुआत से ही KL Rahul खेल रहे बतौर ओपनर :-

अपने करियर के शुरुआत से ही KL Rahul एक ओपनर के रूप में खेल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में भी वे ओपन करते रहे हैं और शुरुआत में टीम इंडिया के लिए भी उन्होंने पारी की शुरुआत की है। हालांकि, मौजूदा समय में परिस्थितियां ऐसी हैं कि उनको 2.0 अवतार में एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मध्य क्रम में खेलना होगा। KL Rahul ने ODI क्रिकेट में इस भूमिका को निभाकर सभी को प्रभावित किया है।

ये भी पढ़े :- वनडे वर्ल्ड कप 2023 की हार के बाद रोहित शर्मा का पहला इंटरव्यू

IND vs SA: KL Rahul को मिला मुश्किल काम, अब तीनों फॉर्मेट में निभानी होगी ये जिम्मेदारी

ODI सीरीज में कप्तानी करेंगे Rahul :-

KL Rahul साउथ अफ्रीका के दौरे पर निकल गए हैं, जहां उनको तीन मैचों की ODI सीरीज में कप्तानी करनी है और उसके बाद वे टेस्ट क्रिकेट में नजर आएंगे। टीम मैनेजमेंट ने उनको वहां भी मध्य क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रखा है। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो मैनेजमेंट उनको विकेटकीपर ईशान किशन से पहले मौका देगा। मध्य क्रम में टेस्ट क्रिकेट में अगर केएल राहुल अच्छा करते हैं तो वे आगे भी खेल सकते हैं।

ये भी पढ़े :- KL Rahul तीनों फॉर्मेट में मिडिल आर्डर में संभालेंगे नई जिम्मेदारी, ईशान किशन के लिए खतरे की घंटी?