Mukesh Kumar, ODI डेब्यू: वेस्टइंडीज और भारत के बीच ODI series का आगाज 27 जुलाई से हो चुका है। पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma ने West Indies के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में तेज गेंदबाज Mukesh Kumarअपना वनडे डेब्यू किया।
M.Kumar ने हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। टेस्ट के बाद Mukesh Kumar को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला। Jadeja ने उन्हें ODI cap सौंपी। भारत की प्लेइंग इलेवन में अनुभवी बल्लेबाज Sanju Samson को जगह नहीं मिली। Ishan Kishan को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। Kishan ने भी West Indies के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी।
ये भी पढ़े :- IND vs WI T20s 2023: भारत के युवा खिलाड़ी T20I सीरीज के लिए वेस्टइंडीज हुए रवाना
बता दें कि Mukesh Kumar ने वनडे डेब्यू करते ही एक अनोखा कमाल कर दिया। वह कम दिनों के हिसाब से टेस्ट और वनडे में डेब्यू करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर Krishnamachari Srikkanth मौजूद हैं। उन्होंने टेस्ट और वनडे में डेब्यू करने के लिए मात्र दो (25 नवंबर और 27 नवंबर 1981) दिन का समय लगा था। TA Shekhar को भी दो दिन (21 जनवरी और 23 जनवरी 1983) का समय लगा था।
ये भी पढ़े :- Cricket Ireland: आयरलैंड पुरुष ने ICC Men’s T20 World Cup 2024 के लिए किया qualify
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…