Hardik Pandya, T20I: India और West Indies के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (छह अगस्त) Guyana में खेला जाएगा। Providence Stadium में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया सीरीज बराबर करने उतरेगी।

Hardik Pandya: T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पाचवे स्थान पर हार्दिक :-

दरअसल, Hardik के पास टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में jasprit Bumrah को पीछे छोड़ने का मौका होगा। हार्दिक ने अब तक 70 विकेट हासिल किए हैं। Bumrah के नाम भी इतनी ही सफलता है। ऐसे में अगर भारतीय कप्तान को एक भी विकेट मिलता है तो वह दिग्गज तेज गेंदबाज से आगे निकल जाएंगे।

ये भी पढ़े :- World Cup 2023: ICC के सामने फिर खड़ा हुआ बड़ा संकट, Kolkata Police ने सुरक्षा प्रदान करने से किया इनकार

IND vs WI, T20I 2023: दूसरे टी20 में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं Hardik Pandya

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से वापसी करेंगे बुमराह :-

Bumrah चोट के कारण West Indies के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। Bumrah सितंबर 2022 से चोट के कारण बाहर हैं। मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी हुई थी। वह Ireland के खिलाफ आगामी सीरीज से वापसी करेंगे। उसमें वह टीम के कप्तान होंगे। भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर युजवेंद्र चहल हैं। उन्होंने 76 मैचों में 93 विकेट अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़े :- स्मृति मंधाना द हंड्रेड वुमेन में 500 रन का आंकड़ा छूने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं

Hardik Pandya, T20I: टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी :-

खिलाड़ीमैचविकेट
युजवेंद्र चहल7693
भुवनेश्वर कुमार 8790
रविचंद्रन अश्विन6572
जसप्रीत बुमराह 6070
हार्दिक पांड्या 7770