Hardik Pandya, T20I: India और West Indies के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (छह अगस्त) Guyana में खेला जाएगा। Providence Stadium में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया सीरीज बराबर करने उतरेगी।
दरअसल, Hardik के पास टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में jasprit Bumrah को पीछे छोड़ने का मौका होगा। हार्दिक ने अब तक 70 विकेट हासिल किए हैं। Bumrah के नाम भी इतनी ही सफलता है। ऐसे में अगर भारतीय कप्तान को एक भी विकेट मिलता है तो वह दिग्गज तेज गेंदबाज से आगे निकल जाएंगे।
Bumrah चोट के कारण West Indies के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। Bumrah सितंबर 2022 से चोट के कारण बाहर हैं। मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी हुई थी। वह Ireland के खिलाफ आगामी सीरीज से वापसी करेंगे। उसमें वह टीम के कप्तान होंगे। भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर युजवेंद्र चहल हैं। उन्होंने 76 मैचों में 93 विकेट अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़े :- स्मृति मंधाना द हंड्रेड वुमेन में 500 रन का आंकड़ा छूने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं
खिलाड़ी | मैच | विकेट |
युजवेंद्र चहल | 76 | 93 |
भुवनेश्वर कुमार | 87 | 90 |
रविचंद्रन अश्विन | 65 | 72 |
जसप्रीत बुमराह | 60 | 70 |
हार्दिक पांड्या | 77 | 70 |
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…