IND W vs AUS W: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीन मैच की वुमेंस T20I सीरीज का पहला मुकाबला 5 जनवरी की रात नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने बड़ी उपलब्धि हासिल की।
मंधाना ने 54 रनों की पारी के साथ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 3000 रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाली चौथी भारतीय बनीं हैं। जी हां, उनसे पहले ये कारनामा मेंस क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज कर चुके हैं, वहीं वुमेंस क्रिकेट में उनकी कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम भी 3000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। बता दें, भारत ने इस मुकाबले में 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए Smriti Mandhana और Shefali Verma की जोड़ी ने भारत को तगड़ी शुरुआत दी। दोनों बैटर्स ने अर्धशतक जड़ते हुए पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की। मंधाना ने 52 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के के साथ 54 रन बनाए, वहीं Shefali Verma 44 गेंदों पर 66 रन बनाकर नाबाद रहीं। शेफाली के बल्ले से इस दौरान 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के निकले।
बात भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन (मेंस और वुमेंस क्रिकेट मिलकर) बनाने वाले खिलाड़ियों की करें तो यह रिकॉर्ड King Kohli के नाम है। Virat Kohli भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके नाम इस फॉर्मेट में 4000 से अधिक रन दर्ज हैं। उन्होंने अपने करियर में खेले 115 मैचों में 4008 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा 3852 के साथ दूसरे तो हरमनप्रीत कौर 3195 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।
स्मृति मंधाना के नाम इस पारी के बाद टी20आई में 3052 रन हो गए हैं, उन्होंने अभी तक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेले 126 मुकाबलों में 23 अर्धशतक जड़े हैं।
ये भी पढ़े :- ब्रेट ली की हिंदी देख हैरान हुआ रऊफ की हेकड़ी निकालने वाला भारतीय स्टार
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…