IPL 2024, RCB कोचिंग स्टाफ: IPL 2023 में प्‍लेऑफ की रेस से बाहर होने पर Royal Challengers Banglore कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव कर सकती है। Franchise ने अभी तक टीम के क्रिकेट संचालन निदेशक Mike Hesson और प्रमुख कोच संजय बांगड़ के साथ करार को रिन्यू नहीं किया है।

IPL 2024, RCB: ESPN circinfo के मुताबिक यह है कारण :-

ESPN circinfo के मुताबिक आमतौर पर contracts सितंबर तक रिन्‍यू हो जाते हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी IPL 2024 में RCB कोचिंग स्टाफ में बदलाव को देख रही है। इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि RCB ने हेसन और बांगड़ को सूचित किया है या नहीं, दोनों ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के सवाल का जवाब नहीं दिया। RCB ने एक बयान में कहा, “RCB के साथ उनका करार अभी भी बरकरार है। अगल टीम में कुछ भी बदलाव होता है तो आगे सूचित करेंगे।”

यह भी पढ़े :- Asian Games 2023: कप्तान बनने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कही दिल जीतने वाली बात, आप भी जाने कही कौन सी बात

यह भी पढ़े :- T20 Blast 2023: फाइनल मैच में सुपरमैन बने Tom Kohler, पकड़ा चमत्कारी कैच देखें वीडियो

टीम के खराब प्रदर्शन से नाराज मैनेजमेंट :-

Hesson अगस्त 2019 में कोचिंग स्‍टाफ से जुड़े थे। वहीं बांगड़ टीम के साथ 2022 सीजन से जुड़े, जब साइमन कैटिच Franchise से अलग हो गए थे। हेसन के अंडर RCB 2020 में लीग में चौथे स्‍थान पर रही थी और Sunrisers hyderabad से eliminator में हार गई थी, जबकि 2021 में तीसरे स्‍थान पर रही। जहां वे कोलकाता नाइट राइडर्स से हारे। 2022 में eliminator जीतने के बाद qualifier-2 में Rajasthan Royals से हारने के बाद चौथे स्‍थान पर रहे।