Ishan Kishan, Sachin Tendulkar: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज Ishan Kishan शानदार लय में चल रहे हैं। West Indies के खिलाफ अपने दूसरे टेस्ट मैच में तूफानी अर्धशतक लगाने के बाद वह लगातार दो वनडे मुकाबलों में भी अर्धशतक लगा चुके हैं। West Indies के खिलाफ दूसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
Ishan Kishan ने पहली पांच वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाये :-
Kishan ने पहली पांच वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने वनजे में अपनी शुरुआती पांच पारियों में 348 रन बनाए हैं। इनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। Ishan Kishan ने Sachin Tendulkar को पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने वनडे में बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी शुरुआती पांच पारियों में 321 रन बनाए थे। वहीं, Shubman Gill ने 320 और क्रिस श्रीकांत ने 261 रन बनाए थे।
ये भी पढ़े :- Yuvraj Singh के ‘Six Sixes’ पर Stuart Broad ने अपने मानसिक तनाव का किया खुलासा
Ishan Kishan Breaks Sachin Tendulkar's 29-year-old Record During 2nd IND-WI ODI #INDvsWI #IshanKishan #SachinTendulkar https://t.co/r5AyXhborz
— TIMES NOW (@TimesNow) July 30, 2023
Dhoni के छह साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की :-
Ishan ने West Indies के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक लगाकर Dhoni के छह साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अगर वह तीसरे वनडे में भी अर्धशतक लगाते हैं तो Dhoni का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। Ishan विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में लगातार दो अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं। MS Dhoni ने 2017 में West Indies के खिलाफ लगातार दो पारियों में अर्धशतक लगाए थे।
ये भी पढ़े :- एयरहॉस्टेस ने भारतीय क्रिकेटर MS Dhoni की बनाई चुपके से वीडियो
Indian WKs to Score back to back 50+ Scores in WI (ODI)
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) July 29, 2023
MS Dhoni (2017)
Ishan Kishan (2023)*#INDvsWI pic.twitter.com/Dmi0lWJ1c7