MS Dhoni, राम मंदिर: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा, जिसके लिए लोगों को आमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान MS Dhoni को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है।
धोनी के अलावा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को भी न्योता मिला है। बता दें कि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत हजारों की संख्या में फेमस हस्तियां शामिल होंगी।
धोनी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता सोमवार, 15 जनवरी को रांची में उनके घर पर दिया गया था। धोनी को न्योता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सह प्रांत सेक्रेटरी धनंजय सिंह ने दिया। जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान धोनी को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया तो उस वक्त भाजपा के प्रदेश संगठन महासचिव कर्मवीर सिंह भी मौजूद थे। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धोनी, सचिन, विराट और हरभजन समारोह को अटेंड करेंगे या नहीं।
ये भी पढ़े :- जीत के बाद चार भारतीय क्रिकेटर पहुंचे महाकाल मंदिर
आपको बता दे कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अतिथियों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ज्यादातर खास व एहम मेहमानों तक आमंत्रण पत्र पहुंच गया है और अन्य को भेजा जा रहा है। इस काम के लिए 15 जनवरी अंतिम तिथि तय की गई है।
साथ ही आपको यह भी बता दे कि MS Dhoni हाल ही में दुबई में अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने के बाद रांची लौटे हैं। वह रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल 2024 सीजन के लिए ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं।
धोनी की अगुवाई में सीएसके ने आईपीएल 2023 की ट्रॉफी अपने नाम किया था । पिछला सीजन समाप्त होने के बाद धोनी ने घुटने की सर्जरी करवाई थी। वह आईपीएल के 17वें सीजन यानि IPL 2024 में भी खेलते हुए नजर आएंगे। धोनी ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और वह तब से केवल आईपीएल में खेलते हैं।
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…